Breaking

Subscribe Us

alternative info

डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बड़मार में 10वी और 12वी का परीक्षाफल रहा उत्कृष्ट



डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बड़मार के 10वी और 12वीं. का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा जिसमें 12वी कक्षा में खुशी अग्रवाल ने 83%(कॉमर्स), सौम्या टेंगवार ने 82%(साइंस)में , डिम्पल जयसवाल ने 77% , वंदना निषाद 65.8% , यशस्वी दीवान ने 64.20% (कॉमर्स ) में प्राप्त किया तथा वहीं 10वी में भूमिका शिंदे ने 73% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया वही एथलेटिक स्पोर्ट्स स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर पर पवन कुमार ने चयनित होकर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है चूंकि डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल शिक्षा और संस्कार के साथ उत्कृष्ट परीक्षाफल खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों पर विशेष जोर देती है । जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके इस तारतम्य में स्कूल के मैनेजर डॉ. श्रीमती राजरेखा शुक्ला एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री राजू साहू एवं समस्त शिक्षकगढ़ ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

0 Comments