Breaking

Subscribe Us

alternative info

अभिमन मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित कॉलेज में रंगोत्सव का किया गया आयोजन



कुसमुरा, रायगढ़ – अभिमन मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित राइजिंग किड्स इंग्लिश मीडियम स्कूल, कुसमुरा एवं अभिमन डी. एड. कॉलेज, कुसमुरा में रंगोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय एवं कॉलेज के संचालक श्री अरुण कतोरे एवं प्राचार्या श्रीमती अनुषा कतोरे की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने सभी को रंगों के इस उल्लासपूर्ण पर्व की शुभकामनाएं दीं।

रंगोत्सव के इस आयोजन में विद्यालय एवं कॉलेज के समस्त स्टाफ के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने रंगों से सराबोर होकर हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाया। कई छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें नृत्य, संगीत एवं रंगोत्सव से जुड़ी रंगारंग झलकियां शामिल थीं। छात्रों के उत्साह और ऊर्जा ने पूरे कार्यक्रम को और अधिक उल्लासमय बना दिया।

इस अवसर पर श्री अरुण कतोरे ने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस पर्व से सीख लेते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।

श्रीमती अनुषा कतोरे ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के उत्सव आपसी प्रेम और सद्भाव को बढ़ावा देते हैं, जिससे शैक्षणिक संस्थान का वातावरण और अधिक सकारात्मक बनता है। उन्होंने छात्रों को सौहार्दपूर्ण व्यवहार अपनाने और रंगोत्सव को आनंदपूर्वक मनाने की प्रेरणा दी।

समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने रंगोत्सव को उल्लास और उमंग के साथ मनाया तथा आपसी भाईचारे और सौहार्द की भावना को मजबूत किया। पूरे कार्यक्रम में हर्ष और उल्लास का वातावरण बना रहा।

यह सूचना डी एल एड प्रभारी सुश्री भारती स्वाईं के द्वारा प्रेषित किया गया।

Post a Comment

0 Comments