Breaking

Subscribe Us

alternative info

लक्की ड्रा के माध्यम से उपसरपंच का ग्राम कलमी में हुआ चुनाव संपन्न



उप सरपंच चुनाव के बीच टाई वोट मिलने पर विवादित स्थिति बन गई थी,प्रशासन ने सक्रियता दिखा कर निपटाया चुनाव


रायगढ़,,जिला मुख्यालय से लगे निकटम ग्राम पंचायत कलमी में हाल ही में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण हुई थी। जिसके पश्चात निर्वाचित पंच सरपंचों ने शपथ ग्रहण कर कार्यभार सम्हाला और तय किया कि आज
दिनांक 10आर्च 2025 के दिन उप सरपंच का चुनाव करेंगे।

इस क्रम में जब दो प्रत्याशी पंचों के लिए मतदान करवाया गया तो नतीजा टाई रहा। जिसके बाद गांव में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। इस बात की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया और पुलिस की सुरक्षा में नोडल अधिकारी चतुर्भुज पटेल ने सभी के सामने पूरी निष्पक्षता से गांव के ही एक बच्चे को बुलाकर लक्की ड्रा निकलवाया। जिसमें श्रीमती सावनमति कंवर का नाम विजेता के रूप में निकला। इस तरह ग्राम पंचायत कलमी में उप सरपंच का चुनाव संपन्न हुआ। वहीं विजयी उप सरपंच को बधाइयां देते हुए सरपंच श्रीमती वंदना कंवर ने साथ मिलकर गांव के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही।

Post a Comment

0 Comments