Breaking

Subscribe Us

alternative info

जिंदल स्टील प्लांट में हादसा: फिटर की मौत, घायल इंजीनियर रायपुर रिफर! अस्पताल में परिजनों का प्रदर्शन! पढ़िए पूरी खबर…


कोतरा रोड थाना क्षेत्र के पतरापाली स्थित जिंदल स्टील प्लांट में बीती रात हुए हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई और एक इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा गर्म फ्लाईऐश गिरने के कारण होना बताया जा रहा है। घटना जिंदल प्लांट के अंदर SMS 2 की है। मृतक फिटर अशोक कुमार केंवट (39 वर्ष), जो किरोड़ीमल नगर के निवासी थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल साइड इंजीनियर दीपक यादव को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद कोतरा रोड पुलिस परिजनों को समझाइस देकर मामले की जांच में जुट गई है।

मौत के बाद परिजनों का प्रदर्शन


घटना के बाद मृतक के परिजन जिंदल अस्पताल परिसर में इकट्ठा होकर उचित मुआवजे की मांग करने लगे, उनका कहना है कि हादसे के लिए प्लांट प्रबंधन की लापरवाही जिम्मेदार है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। परिजनों के द्वारा उचित मुआवजे की मांग को लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार किया जा रहा था, लेकिन कोतरा रोड पुलिस की समझाइस के बाद परिजन मान गए और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

घटना पर जांच जारी-पुलिस


फिलहाल, कोतरा रोड पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गर्म फ्लाईऐश गिरने का कारण क्या था। घटना कितने समय की है और कैसे हुआ है। पुलिस जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होने की बात कह रही है।

औद्योगिक सुरक्षा पर उठे सवाल

औद्योगिक नगरी रायगढ़ में उद्योगों से हमेशा सुरक्षा मानकों की अनदेखी की खबर सामने आती रही है, समय-समय पर कई उद्योग प्रबंधनों में कार्रवाई भी हुई है। लेकिन लगातार हो रहे हादसे सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गवाही दे रही है। बीती रात हुए हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा मानकों पर कई सवाल खड़े किए है। घटना के बाद कंपनी प्रबंधन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है।बड़े उद्योगों में बार-बार होने वाले ऐसे हादसे यह सोचने पर मजबूर करते हैं… कि क्या सुरक्षा के मानकों का पालन ठीक से किया जा रहा है। हादसे के बाद प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों और श्रमिक संगठनों में भी आक्रोश है।

Post a Comment

0 Comments