Breaking

Subscribe Us

alternative info

प्रधान पाठक तेजराम राठिया को दी गई भावभीनी विदाई



महेंद्र निषाद न्यूज रिपोर्टर ✍️

तमनार | प्राथमिक शाला कोंडकेल में पदस्थ प्रधान पाठक तेजराम राठिया के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें संकुल केंद्र लिबरा व ग्रामवासियों की ओर से विदाई दी गई। विदाई समारोह में प्रायमरी व मिडिल स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत व ड्रांस प्रस्तुत किए।
विदाई समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री तेजराम राठिया उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मनकुंवर राठिया एवं सुपुत्र श्री देवेंद्र राठिया विशिष्ट अतिथि श्रीमती रमिला रोहित सिदार (सरपंच ग्राम पंचायत कोड़केल), श्री बनमाली सिदार (सेवानिवृत शिक्षक) , श्री चेला सिंह सिदार (पूर्व प्रधान पाठक शास. मा.शाला कोड़केल), पी.एन.पटेल (सेवानिवृत संकुल प्राचार्य), कन्हैया पटेल (बीडीसी), सुकांति सिदार (सरपंच ग्राम पंचायत सत्ता), एवं ग्राम पंचायत वरिष्ठ नागरिक मुनूराम सिदार बरतराम सिदार भू - दानदाता अभयराम सिदार एसएमसी अध्यक्ष श्री उसतराम पटेल एवं श्री सुरेश सिदार ,
मंच संचालन श्री रामधन म्लाज सर, संयोजक ग्राम पंचायत कोड़केल सरपंच श्रीमती रमिला रोहित सिदारजी एवं संकुल लिबरा समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं संकुल समन्वयक श्री शिव शंकर भगत जी,संकुल प्राचार्य श्री फिरतलाल सिदार जी,हाई स्कूल लिबरा व्याख्याता श्री अशोक पटेल जी, वरिष्ठ शिक्षक श्री कुमार गुप्ता जी (प्रधान पाठक) ,शालेय परिवार श्री हिमांचल सिंह सिदार जी, श्री ताराचंद नायक जी , श्री रुक्मण प्रसाद निषाद जी व ग्रामवासी थे ।तेजराम राठिया ने कहा कि इस दुनिया में शिक्षकीय कार्य से बढ़कर कोई भी कार्य नहीं है । शिक्षकों को बच्चों को शिक्षा देने उन्हें सफल नागरिक बनाने तथा उनमें अच्छे संस्कार डालने के साथ साथ शासन की विभिन्न योजनाओं को भी पूरा करने की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जिसे सभी शिक्षक साथी नियमित रूप से पूरा करते हैं । इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं । आगे भी वे इसी तरह अपने कर्तव्य के प्रति सचेत रहकर अपना कार्य निष्ठापूर्वक करते रहें । कार्यक्रम के अंतिम चरण में जोन स्तर पर स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए राठिया जी को सभी शिक्षकों व बच्चों के द्वारा अपनी ओर से उपहार प्रदान किए गए ।

Post a Comment

0 Comments