Breaking

Subscribe Us

alternative info

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा का खेला मंत्री के लेटर पेड का हो रहा दुरूपयोग....!!!

 


मालखरौदा।।कलेक्टर अमृत विकाश टोपनो ने हाल ही में मालखरौदा हॉस्पिटल के कुशल संचालन हेतु डॉक्टर संतोष पटेल सिविल सर्जन सक्ति को दिया था खंड चिकित्सा अधिकारी का प्रभार,किन्तु चक्रव्यूह रचना कर हाल ही में हटाया गया और मालखरौदा में शिकायतकर्ता को ही विवश होकर खंड चिकित्सा अधिकारी का प्रभार दिया गया।जिसका दुष्परिणाम नवम्बर 2024 को देखने को मिला और अभी भी मालखरौदा में मात्र 2 साल एम.बी.बी.एस. पास किये परिवीक्षा अवधि पूर्ण तक न करने वाले को दिया गया खंड चिकित्सा अधिकारी का प्रभार, और तो और मालखरौदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी भी निरंतर ड्यूटी पर नही जा रहे कर्मचारी।लापरवाही का जिम्मेदार कौन.? शासन प्रशासन मौन..? अब देखना यह होगा कि कितने जान जीवन से खेलेंगे अधिकारी या फिर कुछ नया देखना अब भी बाकी है

Post a Comment

0 Comments