महेंद्र निषाद तमनार
देश आज अपने अमृतकाल के 78 स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है ग्राम कोंडकेल के स्कूल मैदान में झंडा रोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच रमिला रोहित सिदार एवं शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री सुरेश सिदार जी , श्री उसतराम पटेल जी भू दान दाता श्री बरतराम सिदार जी ध्वजारोहण किया।सर्व प्रथम भारत माता कि फोटो में फूल अर्पण कर पूजा अर्चना किया तत्पश्चात झंडा रोहण किया। ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान, भारत माता कि जय स्वतंत्रता दिवस अमर रहे महात्मा गाँधी अमर रहे भगत सिंह अमर रहे कि नारे लगाए गये। ध्वजारोहरण के बाद कार्यक्रम के मुख्य स्थितियों ने बच्चों रैली निकालकर सलामी देकर का सम्मान किया ।
प्रभात फेरी की पश्चात बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी कार्यक्रम में उपस्थित शासकीय प्राथमिक शाला कोंड़केल प्रधान पाठक श्री तेजराम राठिया सहा शिक्षक श्री रुक्मण प्रसाद निषाद , श्री रामधन म्लाज जी, एवं माध्य शाला प्रभारी प्रधान पाठक श्रीमती हेमा पटेल , शिक्षक श्री हिमांचल सिंह सिदार , श्री ताराचंद नायक जी गांव से रोहित सिदार,गनपत सिदार,रूपेश पटेल,श्रवण सिदार,राजेश यादव,लक्ष्मीराम,गौतम,रोहित पटेल,अनिल भगत साथ साथ अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
0 Comments