Breaking

Subscribe Us

alternative info

जोन लेवल में सरस्वती अंग्रेजी माध्यम विद्यार्थी का चयन: योग्यता और प्रगति का मार्गदर्शन....!!!!



जिले में चल रहे वार्षिक खेल के दौरान हमारे नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चंद्रपुर के विद्यार्थियों का विभिन्न खेलों में जोन लेवल पर चयन हुआ जिसमे सर्वप्रथम शतरंज प्रतियोगिता में अंडर 14 में प्रियांशु वारेन का चयन हुआ, 

बैडमिंटन में अंडर 17 में विकास वारेन का तथा योगा में जोन लेवल पर अंडर 14 में जाह्नवी पुरोहित एवं अंडर 17 में भारती केवंट का चयन हुआ है । ये सारे विद्यार्थी जोन लेवल आने वाले दिनों में अपने खेल का और अच्छे से प्रदर्शन करेंगे और स्टेट लेवल तक अपने खेल को आगे बढ़ाएंगे इनके शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर जिले में चंद्रपुर का नाम एवं विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है । समस्त विद्यालय परिवार इन सभी विद्यार्थियों से आगे भी इसी प्रकार से प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन जारी रखने का आशा करता है तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

Post a Comment

0 Comments