Breaking

Subscribe Us

alternative info

धरमजयगढ़- 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर सर्व आदिवासी समाज की अंतिम बैठक संपन्न हुई- हजारों लोग जुटने की तैयारी


रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम - दिनांक 05 अगस्त को स्थान जेलपारा स्थित राठिया कवर समाज भवन में सर्व आदिवासी समाज की बैठक समाज प्रमुखों के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। बैठक में सभी सगा समाज के लोंग एकत्रित हुए और 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय सर्व सहमति से लिया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चाएं की गई। पिछले वर्ष से आदिवासी समाज में इस वर्ष ज्यादा उत्साह देखी जा रही है,
 वही समाज प्रमुखों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि "एकता में ही ताकत है - संगठन में ही शक्ति है" समाज की एकता और ताकत को बरकरार रखने के लिए हमारी अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस में भीड़ के माध्यम से दुनिया को संदेश जारी रखने का निर्णय लिया गया। विश्व आदिवासी दिवस के दिन धरमजयगढ़ ब्लॉक आदिवासी क्षेत्र अंतर्गत आते है, विभिन्न क्षेत्रों से लगभग कई हजार आदिवासी समाज एकत्रित होने की लक्ष्य बैठक में रखा गया।
 कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई हैं जिसमें सभी आदिवासी समाज अपनी सामाजिक वेशभूषा में दिखाई देंगे। निर्णय के अनुसार एकत्रित होने का स्थल राजमहल प्रांगण दशहरा मैदान  
तय किया गया हैं जहा सभी सुबह 10 बजे से एकत्रित होना है, तत् पश्चात वही से विशाल रैली की शुभारंभ की जाएगी, जो बिरसामुंडा चौक पीपरमार, शाहिद वीर नारायण सिंह चौक हॉस्पिटल चौक, राजीव गांधी चौक, पोस्ट ऑफिस, बस स्टैंड, गाँधी चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान रैली पहुँचेगी।
 जहाँ सर्व आदिवासी समाज के प्रत्येक समाज प्रमुखों द्वारा आदिवासी विषय बिंदु पर सभा को सम्बोधित की जायेगी और सभा के बीच-बीच में आदिवासी नृत्य , छत्तीसगढ़ी कला की झलक की प्रस्तुति की जाएगी, जो लोगो की ध्यान आकर्षित करेगी और मनोरंजन के साथ आदिवासी समाज अपनी रीति रिवाज को दिखाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी समाज प्रमुखों एवं संक्रीय कार्यकर्ता को कार्यक्रम की प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष की अनुमोदन एवं सर्व सहमति से बनाया गया है, जिन्हें कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है। समाज प्रमुखों द्वारा निर्णय की लिखिए सूचना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की दी गई है।
वही बैठक में सर्व आदिवासी समाज की बैठक में मुख्यतः उपस्थित रहे - महेन्द्र सिदार (ब्लॉक अध्यक्ष) ओम प्रकाश राठिया (कापू ब्लॉक प्रभारी) बलराम एक्का (सरपंच) वी.खलखो वरिष्ट सलाहकार, दिनेश्वर राठिया वरिष्ट समाजिक कार्यकर्ता, जोगेंदर एक्का सरपंच, करमसाय तिर्की (सरपंच प्रतिनिधि) रामकुमार राठिया सरपंच प्रतिनिधि, घसिया राम राठिया, रोहित तिर्की, बालकराम राठिया, अभय कुमार एक्का, जत्राराम राठिया, सुखलाल राठिया, दुष्यंत कुमार राठिया, गुड्डू राठिया, देवनाथ राठिया, रायसिंह राठिया, सागर राठिया, एवं सैकड़ो समाज प्रमुख और महिला शक्ति की उपस्थिति रही।।


महेन्द्र सिदार 
छग सर्व आदिवासी समाज 
ब्लॉक अध्यक्ष धरमजयगढ़ 
मोब 7697722376.

Post a Comment

0 Comments