रायगढ़। चक्रधर नगर युवा समिति द्वारा लगातार शहर के युवाओ के लिए कलाकारों के लिए अनेको कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी तारतम्य में कलाकारों को प्रात्साहित करने हेतु शहर में चक्रधरनगर युवा मोहत्सव का आयोजन युवा नेता , लोकेश साहू के नेतत्व में किया जा रहा है। इसी बीच 10 अगस्त दिन शनिवार को शहर के सभी सामाजिक गतिविधियों में बढ़कर हिस्सा लेने वाले करण चौधरी अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन के भाषण में कहा कि शहर के कलाकारों के लिए मैं सदैव समर्पित हु। कलाकारों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हमेशा हम बेहतर सीखने की कोशिश करे , क्यों कि हर एक कार्यक्रम या प्रदर्शन से हमे कुछ सीखने को मिलता है। कार्यक्रम में जीत किसी एक कि होती है किंतु हारने वाले कि जीत अग्रिम रूप से और भी ज्यादा शानदार होती है। इसी लिए आप हार से निराश होने का ना सोचे बल्कि अपने आप को और भी ज्यादा क्या अनुभव कर सकते है इसपर ध्यान दे। साथ ही समाजसेवी करन ने चक्रधर नगर युवा समिति व नेत्त्वकर्ता लोकेश साहू का आभार व्यक्त किया जिनके द्वारा शहर के कलाकार आज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाए।
0 Comments