सक्ति, चंद्रपुर।।16 अगस्त को चंद्रपुर में होने जा रहे अंडर 19 डिस्ट्रिक लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट में नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चंद्रपुर को मेजबानी करने का मौका मिला है जहा ब्लॉक लेवल की मेजबानी करने के बाद आए हुए अधिकारियों तथा शिक्षकगण द्वारा डिस्ट्रिक्ट लेवल की मेजबानी भी सरसवती अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को दी गई 13 अगस्त को ब्लॉक लेवल पर 14 से 15 विद्यालय ने भाग लिया तथा 160 विद्यार्थियों का ट्रायल लिया गया।
अतिथियों तथा अधिकारियों ने मेजबान विद्यालय के द्वारा जो व्यवस्था मैदान में दी गई थी उस व्यव्स्था को देखते हुए आगे की मेजबानी(अंडर 19 क्रिकेट )दी गई है जहा विद्यालय के प्राचार्य वेणुधर सोनी ने आश्वस्त किया कि आने वाले 16 अगस्त को डिस्ट्रिक्ट लेवल की मेजबानी के लिए पहले से बेहतर व्यवस्था विद्यालय के द्वारा की जाएगी और आने वाले दिनों में भी सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि दूसरे खेलो के लिए भी तैयार रहेंगे।
0 Comments