रमापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रपुर, हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चंद्रपुर स्कूल में रीता मैडम (बड़ी मैडम) द्वारा एवं हीरापुर में विद्यालय के प्राचार्य शिवनाथ पटेल के द्वारा प्रातः ध्वजारोहण के पश्चात भव्य प्रभात फेरी रैली निकाली गई। जिसमें ‘तिरंगे झंडे की जय‘एवं ‘अमर शहीदों की जय‘ के नारों से चंद्रपुर गुंजित हुआ ।
प्रभात फेरी के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमें बच्चों के द्वारा गीत, कविता, भाषण एवं नृत्य ने सबका मन मोह लिया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद रजनी तिलेश माली एवं ग्राम पंचायत गोपालपुर सरपंच तपस्विनी रुद्र मेहर तथा संतराम यादव जी की गरिमामई उपस्थिति रही ।उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किये।
विद्यालय के संचालक रामकृष्ण साहू( मुन्ना भैया) ने बच्चों को अपने प्रेरक शब्दों से संबोधित किए। प्राचार्य शिवनाथ पटेल उपप्राचार्य ताराचंद निषाद इंग्लिश मीडियम के प्रभारी प्राचार्य गिरधारी निषाद ने सभी का आभार व्यक्त किए।प्राचार्य सर द्वारा कार्यक्रम को विराम देने की घोषणा के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
प्रभात फेरी की सफल संचालन में पुलिस थाना चंद्रपुर के थाना प्रभारी एवं उनके आरक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments