Breaking

Subscribe Us

alternative info

बाबा प्रियदर्शी के यहां माथा टेक वित्त मंत्री ओपी ने निभाई गुरु शिष्य की सनातनी परंपरा

*बाबा प्रियदर्शी के यहां माथा टेक वित्त मंत्री ओपी ने निभाई गुरु शिष्य की सनातनी परंपरा*
रायगढ़ :- वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने सोशल मंच पर बनोरा आश्रम से जुड़े संस्करण साझा करते हुए कहा कि आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ अघोर गुरु पीठ ब्रम्ह निष्ठालय बनोरा स्थित आश्रम के उपासना स्थल पर अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर प्रदेश वासियों के सुख,शांति समृद्धि की कामना की। वही मुख्य मंत्री विष्णु देव साय एवम वित्त मंत्री ने कोसमनारा स्थित बाल तपस्वी सत्यनारायण के दर्शन कर प्रदेश के समृद्धि की कामना की। विधायक ओपी ने कहा संत बाबा प्रियदर्शी राम जी के दर्शन कर उनका सानिध्य हासिल कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। गुरु दर्शन पश्चात भक्तों के साथ पंगत में बैठकर भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद अघोरेश्वर भगवान राम मंदिर विद्यालय परिसर में नीम का पौधा लगाया।अघोर गुरु पीठ ब्रह्मनिष्ठालय बनोरा आश्रम आध्यात्मिक मूल्यों एवं संस्कारों की पाठशाला के रूप में देश भर में विख्यात है। बनोरा आश्रम ग्रामीण क्षेत्र में निवास रत जनता को शिक्षा एवम चिकित्सा से जुड़ी मूलभूत आवश्यकता मुहैया करा रहा। बनोरा आश्रम को प्रदेश की अनमोल धरोहर बताते हुए विधायक ओपी चौधरी ने कहा बनोरा की इस पावन भूमि में दशकों से मानव सेवा की अदभुत मिशाल पेश करने वाले बाबा प्रियदर्शी राम जी के दर्शन पाकर धन्य हो गया ।

Post a Comment

0 Comments