Breaking

Subscribe Us

alternative info

एक पेड़ मां के नाम आयुष्मान आरोग्य मन्दिर बुनगा में 500 पौधों का किया गया वितरण.....


रायगढ़ कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल सर के आदेशानुसार आयुषमान आरोग्य मन्दिर बुनगा के प्रभारी डॉ अजय नायक के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीण लोगों को 500 पौधा वितरण किया गया एवम सभी लोगों से अपील किया गया की एक पेड़ मां के नाम लगाकर उसे देख भाल की जिम्मेदारी ले एवम पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनें वितरित किए गए पौधों में आम नीम तुलसी अर्जुन करंज मूंनगा कटहल अमरूद इत्यादि फलदार एवम औषधीय गुणों से युक्त पौधों का रोपण किया गया डॉ अजय नायक ने बताया कि हर्बल गार्डन में अलग अलग प्रकार के औषधीय पौधों को लगाया गया है जो लगभग 200 से ऊपर की संख्या में उपलब्ध हैं हरिहर छत्तीसगढ़ शासन की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है जिसमे हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी से पेड़ लगाकर कर वातावरण को शुद्ध एवम स्वास्थ्य के लिए हितकर बनाए उक्त कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन में सरपंच मितानिन जनप्रतिनिधि एवम स्कूली शिक्षक छात्र छात्रा भोज कुमार मालाकर फार्मासिस्ट राजेश साव ग्रहण मैत्री का सक्रीय योगदान रहा

Post a Comment

0 Comments