नगर पंचायत मरवाही सीएमओ बैठने के बाद भी मरवाही ग्राम पंचायत द्वारा बिना नीलामी के की जा रही अवैध वसूली जिला पंचायत सदस्य श्री शुभम पेन्द्रों शिकायत पर पहुंचे हाट बाजार पहुचने पर सरपंच पति ने गुंडा गर्दी स्टाइल में दिया जवाब हमारी सरकार है होगी वसूली जो करना है कर लो
आपको बता दे ग्राम पंचायत मरवाही सरपंच एवं सरपंच पति का कारनामा पिछले 2 सालों से भरस्टाचार की चरम सीमा पार कर चुकी है चाहे राशन घोटाला,अवैध निर्माण कर दुकान बेचने का हो,या पंचायत में नौकरी लगाने के नाम से 420 का केस दर्ज हो चुका है लेकिन अपने हरकतो से बाज नही आ रहे प्रशासन शाषन का धौस बताकर दिखा रहे रंगदारी शाशन प्रशासन का खुला सरक्षंण विरोध में पहुंचे जिला सदस्य से सरपंच पति ने की गुंडा गर्दी स्टाइल में बाते जिला सदस्य ने प्रशासन से कार्यवाही की मांग की बिना नीलामी के वसूली का पुरजोर विरोध कार्यवाही न होने की स्थिति में अनशन बैठने की मंशा बना चुके है देखते सरपंच सरपंच पति की मनमानी कब तक शाशन प्रशाशन के सरक्षंण में चलती है।
0 Comments