Breaking

Subscribe Us

alternative info

दुनिया की कोई ताकत,कोई भी मोदी जी को और भारत को अब आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता,यही समय है सही समय है- सत्यानंद राठिया

दुनिया की कोई ताकत,कोई भी मोदी जी को और भारत को अब आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता,यही समय है सही समय है- सत्यानंद राठिया

देवबहाल,भगोरा एवं पतरापाली में आयोजित की गई नुक्कड़ सभा

रायगढ़-तीसरे चरण के चुनाव में अब सिर्फ तीन दिन का ही समय शेष है,भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को प्रचंड मतों से जिताने के लिए भाजपा का हर कार्यकर्ता कमर कस चुका है,पूरे लोकसभा क्षेत्र के हर मंडलों में बूथों तक जाकर जनता से राधेश्याम के पक्ष में मतदान करने की अपील कार्यकर्ता कर रहे है।विधानसभा स्तर के नेताओं को शक्तिकेंद्रों में जाकर नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनता से अपील करनी है इसी कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,पुर्व मंत्री सत्यानंद राठिया ने तीन शक्तिकेंदों की बैठक ली,बैठक को संबोधित करते हुए सत्यानंद राठिया ने कहा की मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में आज पूरे विश्व में हमारे देश का डंका बज रहा है,जो कल तक हमे देखकर इतराते थे आज वही हमे देखकर मुस्कुराने लगे है,हमारी तरफ मित्रता का हाथ आगे बढ़ा रहे है,वैश्विक स्तर पर हमारे देश का मान सम्मान बढ़ा है,विकास की रफ्तार से देश का चहुमुंखी विकास संभव हो पा रहा है।

जिला भाजपा के संवाद प्रमुख मनीष शर्मा ने कहा की हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दिन रात ,बिना थके भारत माता की सेवा में लगे हुए है,निजी स्वार्थ,परिवारवाद से काफी दूर स्वयं को राष्ट्र का प्रधानसेवक मानकर कार्य करते आ रहे है,आज पूरा देश साथ ही नहीं अपितु कई देशों के रहवासी इनकी मजबूत कार्यप्रणाली से अचंभित है,सामाजिक क्षेत्र हो या आर्थिक या फिर व्यापारिक और धार्मिक हर विषयों पर इन्होंने गंभीरता से काम किया है,आज हमे उन्हें पारितोषिक देने का समय है चलिए हम सभी मिलकर उन्हें आज तक की सबसे बड़ी जीत की ओर लेकर जाएं।
संबलपुरी मंडल के अध्यक्ष रामश्याम डनसेना ने कहा की पार्टी ने हमे राधेश्याम राठिया के रूप में सच्चा जनसेवक दिया है,जिन्हे पंचायत स्तर से राजनैतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में काम करने का अनुभव है,निश्चित ही राधेश्याम राठिया जी सांसद के रूप में पूरे क्षेत्र के विकास में सहायक होंगे,विधानसभा चुनाव में हमारे मंडल ने अपेक्षा से बढ़कर पार्टी को बढ़त दिलाई थी मैं आज सभी को आश्वस्त करता हूं की इस चुनाव में हम पिछली लीड को बरकरार रखते हुए उससे भी आगे जाएंगे।
पुर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक अग्रवाल ने कहा की कांग्रेस पार्टी अब राजनैतिक दल ना रहके चाटुकारों का समूह हो गया है,हर सनातनी को अब कांग्रेस में घुटन होने लगी है,भाजपा सदैव सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करती रहती है,यहां राष्ट्र सेवा सभी की प्राथमिकता होती है,यही कारण है की देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने 10 सालों में देश के विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए है,धर्म को आधार मानकर भारत माता की सेवा में अपना सर्वस्व लगा देने वाले हमारे मोदी जी को देवीय आशीर्वाद प्राप्त है तभी तो परिश्रम की पराकाष्ठा इनकी पहचान बन गई है।छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार ने इन तीन महीनो में ही बता दिया कि मोदी की गारंटी में कितना दम है,सारे बड़े वादे इतने कम समय में पूरा करना अद्भुत है,मोदी की गारंटी में काम करने वाली हमारी विष्णु देव सरकार अपने कार्यकाल में प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएगी।
आज के इस बैठक में रामश्याम डनसेना,मनीष शर्मा,मनोज पटेल,अशोक अग्रवाल,हेमंत डनसेना,आनंद भगत,चंद्रमणि बारीक,रामभुषण गुप्ता,गुलाब पटेल,कमल पटेल,राजीव राठिया,श्रीमती नीलेश्वरी राठिया,सावित्री यादव, रतना सेठ,उर्मिला राठिया,भोला चौहान,उमाशंकर गुप्ता,पवन साहू,मनोज राजपूत,अशोक सेठ,नीलमणि पटेल,मणिलाल पटेल,सेतकुमार पटेल,गरीब साव,सेवक पटेल, कलप राम प्रधान,लक्ष्मण चौहान,साधराम मिर्धा,साधु निषाद,जयलाल भोई, तरुण सागर,मुन्ना यादव,रामप्रशाद राठिया,कृष्णा निषाद एवं सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments