आरोपी मिला मौके से फरार,,विभाग ने जांच शुरू की
रायगढ़,,शहर के सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आज दोपहर वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। जिसमें शहर के एक कारोबारी आकाश वर्मा में.सागर सिलाई मशीन के नाम सर्च वारंट लेकर उसके निवास में वन विभाग की टीम सीटी कोतवाली पुलिस के साथ पहुंची यहां उनको कार्यवाही के दौरान एक वयस्क तेंदुए की खाल मिली। इसके अलावा विभाग ने एक एयर गन और जिंदा कारतूस भी बरामद किया।
कार्यवाही को लेकर रेंजर लीला पटेल ने बताया कि आरोपी मौके पर नही मिला उसके परिजनों को नोटिस दिया गया है ताकि उनका बयान दर्ज किया जा सके। विभाग वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामले की जांच कर रही है। जप्त खाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। जिसके बाद जप्त खाल का बाजार मूल्य और उसकी अवस्था बताई जा सकेगी।
विजुवल.. घटना स्थल कोतरा रोड
बाइट.. श्रीमती लीला पटेल रेंजर रायगढ़
0 Comments