Breaking

Subscribe Us

alternative info

नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी बजरंग गोयल (नारनौली) के आकस्मिक निधन से नगर में शोक का माहौल..

रायगढ़ - छातामुडा बाईपास चौक पर स्थित अंकित ट्रेडर्स के संचालक व नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी संदीप गोयल एवं अंकित गोयल के 72 वर्षीय पिता श्री बजरंग गोयल का 6 मार्च के सुबेरे लगभग 6 बजे आकस्मिक निधन हो गया। स्व. बजरंग गोयल, सुरेश गोयल (गोयल फर्टिलाइजर) व साधुराम गोयल के अग्रज एवं राजेश अग्रवाल (चेम्बर) के चाचा जी थे। वे अपने पीछे 2 पुत्र एवं 1 पुत्री सहित भरा पूरा परिवार रोते बिलखते छोड़ गए। स्व. बजरंग गोयल की अंतिम यात्रा 06 मार्च को ही दोपहर 3 बजे छातामुडा बाईपास चौक स्थित निवास स्थान से कायाघाट मुक्तिधाम के लिए निकली, जिसमें नगर के सैकड़ों गणमान्य जन सम्मिलित हुए।
ज्ञात हो कि गांधी गंज एम. जी. रोड निवासी स्व. बनारसी दास नारनौली के तृतीय पुत्र बजरंग लाल गोयल अपने परिजनों के साथ 6 मार्च के सुबह 6 बजे रायपुर के एक शादी समारोह में सम्मिलित होने जनसताब्दी एक्सप्रेस से जा रहा थे, उसी समय सीढ़ी पर चढ़ते वक्त उनकी स्थिति खराब होने लगी। इस आपात स्थिति के समय उनके परिजनों द्वारा रेलवे से मदद मांगी गयी, लेकिन वहां उपस्थित आर.पी.एफ. और जी.आर.पी. भी मूक दर्शक बनी रही। उनके परिजनों को रेलवे से किसी प्रकार की कोई मदद न मिलने की स्थिति में, उन्होंने अपने अन्य परिजनों में फोन करना आरंभ किया। इस ख़बर की जानकारी उनके परिजनों में से राजेश अग्रवाल (चेम्बर) को लगी और वे आनन फानन में भागते हुए स्टेशन आए। उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक तरफ यह कहा जा रहा है कि रायगढ़ रेलवे स्टेशन को राष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। वहीं आपात स्थिति में लोगों को मदद न मिलना उन दावों पर प्रश्न खड़ा करता है।

Post a Comment

0 Comments