*महेंद्र निषाद तमनार*
*रायगढ़/तमनार* :प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अपील पर प्रदेश में न्योता भोज कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति या सामाजिक संगठन खास अवसर में या स्वेक्षा से फल मिठाई खाद्य सामग्री आदि वितरित कर सकते है।
सामुदायिक सहयोग से स्कूली बच्चों के खानपान पोषण आहार की मात्रा बढ़ाने न्योता भोजन की अभिनव पहल की जा रही है ,
इसी कार्यक्रम के तहत आज शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला कोंडकेल में शिक्षकों के द्वारा फल एवं मिष्ठान वितरित कर स्कूल में न्योता भोजन की शुरुवात की गई,इस कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे भी लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम में संकुल से- श्री फिरत लाल सिदार जी (प्राचार्य लिबरा)समन्वयक -श्री शिव शंकर भगत जी,श्रीमती संध्या साहू जी (प्रधान पाठक कोसमपाली),श्री खिरेंद्र पटेल जी,श्री अरुण कुमार सिदार जी ( प्र. पा.बालजोर), स्कूल के शिक्षक गण तेजराम राठिया, हेमा पटेल , रूकमण निषाद, हिमाचल सिंह,ताराचंद नायक,उपस्थित रहे ,श्रीमति हिमांशु निषाद(आर. एच. ओ.),श्रीमति सरोज श्रीवास(मितानिन),श्री दिलिप भगत जी (प्र.पा.स. शि. मन्दिर) श्रीमति लक्ष्मी पटेल जी (शिक्षिका)
कोंडकेल के श्री बरतराम सिदार जी (भू दान दाता),श्री पी एन पटेल सर जी(सेवा नि.प्राचार्य),श्री ईश्वर सिदार जी, श्री उसतराम पटेल जी,श्री जनकराम पटेल जी,श्री टिकेश्वर पटेल जी,श्री महावीर नायक जी,श्री समीर सिदार जी का विशेस सहयोग रहा ।
1 Comments
Tuleshwar sidar
ReplyDelete