Breaking

Subscribe Us

alternative info

निर्वाचन की प्रत्येक गतिविधियों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की कलेक्टर ने ली बैठक

     

प्रमोद  कुमार  सोनवानी  की  रिपोर्ट 


गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की प्रत्येक गतिविधियों के लिए नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। जिले में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन की तैयारियों के तहत सभी नोडल अधिकारियों को उन्हें सौपे गए दायित्वां का निर्वाहन गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन के लिए कर्मचारियो की व्यवस्था, प्रशिक्षण कार्यक्रम, निर्वाचन नामावली, ईवीएम, व्हीव्हीपेट की उपलब्धता, रूट चार्ट, मतदान सामग्री, कानून एवं व्यवस्था, वाहन, कंट्रोल रूम, स्वीप गतिविधी, वेेब कास्टिंग, मतपत्र मुद्रण, मतगणना एवं स्ट्रांग रूम के बाहर की व्यवस्था एवं बैरिकेडिंग, विद्युत, पेय जल, चिकित्सा व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, वीडियो ग्राफी आदि के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, स्वीप के जिला नोडल केपी तेन्दुलकर, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक सहित सभी गतिविधियो के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments