Breaking

Subscribe Us

alternative info

खेत मे ट्रेक्टर पलटने से दो लोगो की मौत , तमनार पुलिस जाँच में जुटी

महेंद्र निषाद तमनार

तमनार थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है अंतर्गत ग्राम सलिहाभांठा में खेत जुताई करने जाते समय खेत के मेड़ में ट्रैक्टर पलटने से ट्रेक्टर ड्राइवर व किसान की मौके पर ही मौत हो गई। सलिहाभांठा – रेगांव खेतवाही रोड में जमनीखार खेत के पास 18 मार्च शाम को करीबन 5 बजे बिहारी निषाद ग्राम सलिहाभांठा के खेत मे जुताई के बाद घुराऊ राम पैंकरा के खेत जुताई के लिये जाते समय मेड में ट्रैक्टर का इंजन अनबैलेंस होकर पलटने से ड्राइवर व किसान दोनों ट्रेक्टर के बड़े पहिया एवं सीट नीचे दब गए और मौके पर ही दम तोड़ दिये।
ग्रामीणों द्वारा 19 मार्च को तमनार पुलिस को सूचना देने पर घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही करते शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार जनों को सौपा गया। तमनार पुलिस मर्ग कायम कर जांच करवाई में जुटी गई है।

ट्रेक्टर ड्राइवर ओमप्रकाश पैकरा पिता संतराम पैकरा उम्र 24 वर्ष ग्राम सालिहाभांठा एवं किसान घुराऊ राम पैंकरा पिता स्व.सुनाऊ राम पैकरा उम्र 45 वर्ष ग्राम सालिहाभांठा थाना तमनार एवं ट्रेक्टर क्र c g 13 uh 6442 ट्रेक्टर मालिक अश्वनी निषाद ग्राम सालिहाभांठा बताया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments