तमनारः- जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा बिरहोर मोहल्ला सीतापारा, कचकोबा में निवासरत विशेष संरक्षित आदिवासी समूह के 30 बिरहोर परिवारों के शैक्षिक उन्नयन हेतु प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इसके माध्यम से बिरहोर परिवार के 97 महिला पुरूष अपने शैक्षिक विकास सुनिश्चित कर सकेगें।
कार्यक्रम श्री विरेन्द्र राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत तमनार के मुख्य आतिथ्य, श्री घुंराऊ राम राठिया, सरपंच ग्राम पंचायत कचकोबा के अध्यक्षता एवं श्रीमती मोनिका गुप्ता, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, तमनार, श्री उत्तर कुमार सिदार, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, तमनार, श्री ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, सीएसआर जेपीएल तमनार, श्री केपी डिन्डोर, सहायक अनुविभागीय अधिकारी फारेस्ट, श्री संतोष सिदार, उप रेंजर तमनार, श्री जयदत्त राम नाग, उप रेंजर तमनार, श्री शंकर लाल जायसवाल, प्राचार्य हाई स्कूल कचकोबा एवं श्री राजेश रावत, जेपीएल तमनार एवं टीम सीएसआर एवं बिरहोरांे के गरीमामय उपस्थिति में सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित श्री ऋषिकेश शर्मा ने कहा कि सीएसआर जेपीएल तमनार क्षेत्र के विकास में सदैव समर्पित है, विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पेेयजल आपूर्ति, जिविकोपार्जन गतिविधियॉ इनमें प्रमुख हैं। आज पारम्परिक आदिवासी समूह बिरहोर परिवारों के शैक्षिक उन्नयन हेतु प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है। जो इनके शैक्षिक विकास के लिए एक ’मील का पत्थर’ साबित होगा। हम इस समुदाय के संस्कृति एवं इसकी समृद्धता को अक्षुण बनाये रखने एवं इनके समुचित विकास के निरंन्तर प्रयासरत हैं। जिससे कि हमारे आदिवासी भाई बहनों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती मोनिका गुप्ता ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए अनिवार्य है। इससे कोई वंचित न हो पाये। घनघोर घने जंगलों के मध्य निवासरत बिरहोर परिवार सीतापारा के सभी लोगों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने एवं शिक्षा के नवाचार से परिचित कराने के लिए प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होनंे इस कार्यक्रम को प्रभावी रूप से शिक्षा विभाग के साथ मिलकर क्रियान्वयन करने के लिए जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार को साधुवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बिरेन्द्र राय अपने सारगर्भित सम्बोधन में कहा कि कचकोबा के घनघोर घने जंगलों के मध्य बिरहोर परिवार सीतापारा में अपने आप को पाकर अभिभूत हॅु। ये बिरहोर परिवार आधुनिकता सेे परे विकसित समाज से अलग वनों में वास करते हैं। ये अत्यधिक परिश्रमी व मेहनती हैं अगर इनके प्रतिभा के अनुरूप इन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जाये तो इनके विकास को एक नया आयाम मिलेगा तथा इनका समुचित विकास सुनिश्चित किया जा सकेगा। जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार एवं विकासखण्ड शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम इनके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा।
गौरतलब हो कि जेएसपीएल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार आदिवासियों के समुचित विकास की मंशा को लेकर इनकंे के लिए विभिन्न स्वास्थ्य, शिक्षा, आयर्जन गतिविधियों व योजनाओं का संचालन कर रही है, जिससे कि इनका समुचित विकास सुनिश्चत किया जा सके। इसी क्रम में बिरहोर बच्चों के लिए में शैक्षिक विकास के लिए बालबाड़ी केन्द्र का संचालन के साथ साथ यहॉ के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अंग्रेजी माध्यम विद्याालय ओपी जिंदल स्कूल कुंजेमुरा में दाखिला दिलाया गया है। जहॉ बिरहोर बच्चें आवश्यक शिक्षार्जन कर रहे हैं। इन बच्चों के लिए प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इन परिवारों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। बिरहोर परिवारों को नाबार्ड के संयुक्त तत्वाधान में वाड़ी विकास कार्यक्रम से संबंद्ध किया गया। जिससे इनका सामाजिक एवं आर्थिक विकास सुगम हुआ है। मोहल्ले में स्व सहायता समूह का गठन कर इन्हें विभिन्न आय अर्जन गतिविधियों के जोड़कर इनका आर्थिक उन्नयन करने का प्रयास किया जा रहा है। एसआरआई माध्यम से उन्नत खेती करने के लिए प्रशिक्षणेपरांत किसानों को बीज एवं खाद का वितरण किया गया है। मशरूम की खेती, मुर्गी, बकरी पालन गतिविधियों में संलग्न कर इन आदिवासी भाईयों का विकास किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में श्री राजेश रावत, प्रबंधक ने कार्यक्रम आयोजन में अनुकरणीय सहयोग प्रदान करनें के लिए उपस्थित बिरहोर परिवार के सभी सदस्यों एवं अतिथियों को आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन सीएसआर.के श्री आनंद पण्डा ने किया।
0 Comments