Breaking

Subscribe Us

alternative info

प्रज्ञा विद्यापीठ हाई स्कूल घरघोड़ा में धूम धाम से मनाया गया वार्षिकउत्सव



प्रज्ञा विद्या पीठ में गुरुवार को दिनांक 08/02/2024 धूम धाम से भव्य रूप से वार्षिकउत्सव मनाया गया l
जिसमे कार्यक्रम अध्यक्षता श्री देवेन्द्र कुमार पंडा जी के द्वारा किया गया एवम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की सुरवात की मनोज विस्वाल जी , सोमदेव मिश्रा जी, संतोष पाण्डेय जी एव सभी सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम व्यवस्थापक एवम प्राचार्य कु. आरती गुप्ता जी स्कूल स्टाफ रचना दास, पुष्पा सतपथी, अनीता, हेमलता, रानू , पूर्णिमा,गरिमा प्रमिला, नीलम, नर्मदा, ज्योति, दीपा, राजेन्द्र बंजारा, विजय, तरुण
 *बच्चों ने विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमो के जरिये अभिभावकों का दिल मोह लिया* इस कार्यक्रम मे भिन्न भिन्न रूप के भाषोंओ मे डांस किया गया जिसे ओड़िया, छत्तीसगढ़ी, नागपुरी, पंजाबी, बगाली , तामिल, जैसे कई धर्मो से जुड़ा हुआ सांगित और डांस, शिक्षा वो चाबी है जिसे हर ताले को खोल देती है कार्यक्रम मे उपस्तथित मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को साबासी देते हुए कहा को जो बच्चे मंच पर आकर बोल सकते है कुछ कर सकते है यही बच्चे आगे जा कर स्कूल ओर अपने माता पिता का नाम रोशन करते है । तथा देश के लिए कुछ करने का जज्बा रखते है प्राचार्य कु.आरती गुप्ता जी ने कहा की उच्च शिक्षा प्राप्त कर बच्चे समाज मे अपने अलग पहचान बना सकते है समाज मे फैली बुराइयों को दूर कर सकते है इस कार्यक्रम मे डांस , व फिंसी ड्रेस , स्काउड क्लेप जिसे बहुत से प्रदर्शन देखने को मिला व स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया ओर इस कार्यक्रम को सफल बनाया

Post a Comment

0 Comments