Breaking

Subscribe Us

alternative info

करो योग रहो निरोग बड़े भंडार में हुआ पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन ।



पुसौर ।। विकास खंड क्षेत्र के बड़े भंडार में 31 जनवरी को लगभग 250 छात्र छात्राओं को लेकर योग जागरुकता रैली का आयेजन कर चौक चौराहों इत्यादि जगहों पर सघन प्रचार प्रसार पॉम्पलेट वितरित कर किया गया।



1 फरवरी से 5 फरवरी तक योग शिविर आयोजित किया गया प्रातः 7 से 9 बजे तक योग प्रशिक्षक दुलामणी के द्वारा योगाभ्यास करवाया गया  जिसमें  कुल पांच दिन में 970 लोग शामिल हुए योग शिविर में ध्यान सूक्ष्म व्यायाम अनुलोम विलोम कपाल भाती प्राणायाम भ्रामरी प्राणायम नौकासन सूर्य नमस्कार शवासन  वृक्षासन तिर्यकासन पवन मुक्तासन मकर आसन बजरासन चक्रासन इत्यादि अभ्यास कराया गया योगाभ्यास किए योग शिविर के समापन समारोह में डॉक्टर अजय नायक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि योग सिर्फ एक शारीरिक व्यायाम ही नहीं बल्कि मनुष्य के जीवन में वैचारिक बदलाव का भी सशक्त माध्यम है नियमित योगा से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक उन्नति का भी मार्ग प्रशस्त होता है रोगों से मुक्ति में भी लाभकारी होता है।

आज अपने आप को स्वस्थ्य रखना बहुत बड़ा चैलेंज है जिसके लिए हर व्यक्ति को प्रतिदिन आधा घंटा योगा करना बहुत जरूरी है कार्यक्रम को सफल बनाने में फार्मेसिस्ट भोजकूमार मालाकार सरपंच श्री दीनबंधु सिदार सदभावना स्कूल के डायरेक्ट ओमप्रकाश गुप्ता प्राचार्य विशिकेशन गुप्ता संतोष प्रधान फूलचंद गुप्ता वृंदा मालाकार सतीश मैत्री संजुलता ममता भोय राजकुमारी कुजुर लक्ष्मी नारायण सिदार इत्यादि गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments