प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 03/02/2024 दिन - शनिवार को दोपहर 1:00 बजे से सद्भावना पब्लिक स्कूल बड़े भंडार में धूमधाम से वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बहुत अधिक संख्या में पालक तथा आसपास के गांव से दर्शक उपस्थित रहे। सभी दर्शकों का स्वागत विद्यालय के मुख्य द्वार पर ही तिलक, चंदन एवं बैच लगाकर के किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री पंचानन गुप्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष शाला विकास एवं पालक समिति के अध्यक्ष श्री अवधेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीमती सुलोचना पटेल, बड़े भंडार सरपंच महोदया श्रीमती मोहरमती सिदार, सद्भावना शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री सतीश कुमार मैत्री, श्री वीरेंद्र पटेल, श्री जगन्नाथ प्रधान, श्री योगेश चौहान, श्री संतोष कुमार प्रधान, श्री महेश कुमार गुप्ता तथा अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ सद्भावना पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री ओमप्रकाश गुप्ता एवं श्रीमती मानिनि गुप्ता जी के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया गया। भारत माता के सम्मान में बच्चों द्वारा प्लेज पढ़ा गया जिसे वहां उपस्थित सभी लोगों ने सावधान की स्थिति में खड़े होकर के दोहराया। डायरेक्टर सर श्री ओम प्रकाश गुप्ता एवं डायरेक्टर मैडम श्रीमती मानिनी गुप्ता जी के द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन करते हुए डायरेक्टर सर ने विद्यार्थियों की सर्वांगीण विकास हेतु आयोजित हो रही तथा आयोजित होने वाली बहुत सी गतिविधियों के बारे में बताते हुए वार्षिक उत्सव का उद्देश्य को सामने रखा। उपस्थित अतिथियों के द्वारा विद्यालय की निरंतर उन्नति की कामना करते हुए समस्त विद्यार्थियों शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि जी से अनुमति लेकर के सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ राज गीत अरपा पैरी के धार से हुआ। कक्षा नर्सरी से लेकर के कक्षा आठवीं तक के सभी बालक बालिकाओं ने अलग-अलग समूह में बढ़-चढ़कर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और दर्शकों के मनोरंजन का केंद्र बने रहे। प्रथम प्रस्तुति एक वेलकम गीत से हुई जिसमें कक्षा पहली की छात्राओं ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। कुमारी प्रगति कक्षा सातवीं की छात्रा ने राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी गीत को अपने मधुर स्वर में सुनाया, कक्षा तीसरी की छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी गीतों के माध्यम से हमारे छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को उजागर किया, कक्षा दूसरी की छात्राओं ने सुआ गीत पर अपनी अनूठी प्रस्तुति दी, छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न गीतों में ठुमके लगाए, कुमारी पूर्वी गुप्ता एवं उनके साथियों द्वारा राउत नाचा के तर्ज पर एक नृत्य प्रस्तुति दी जो कि कार्यक्रम के मनोरंजन का केंद्र बना रहा, कक्षा सातवीं की बालिकाओं द्वारा एक देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति देकर के पूरे माहौल को देशभक्ति भावना से ओत प्रोत कर दिया। नारी शक्ति के तर्ज पर कक्षा चौथी की बालक बालिकाओं ने प्रस्तुति दी जिससे वहां उपस्थित कोई भी ऐसा व्यक्ति ना रहा जो भावुक ना हुआ हो, बच्चे छत्तीसगढ़ी, संबलपुरी, भोजपुरी तथा कई हिंदी गानों पर बढ़-चढ़कर प्रस्तुति दे रहे थे। कक्षा चौथी के बालकों द्वारा एक कॉमेडी डांस प्रस्तुत किया गया जिसे पूरे माहौल को ठहाकों से भर दिया, बच्चों द्वारा एक लघु नाटक प्रस्तुत किया गया जिसके बैकग्राउंड में बच्चों द्वारा ही बजाया गया टासा और निशान अपनी एक अलग ही छाप छोड़ रहा था। पूरे कार्यक्रम में भारत देश की कला, संस्कृति एवं विविधताओं की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्री फूलचंद गुप्ता की शायरी और श्री प्रीतम दास महंत के चुटकुले पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगाकर समा बांध रहे थे। बच्चों द्वारा इतनी अच्छी प्रस्तुति करने और कार्यक्रम को सफल बनाने में सद्भावना स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और वाहन चालक भाइयों का अथक परिश्रम रहा। संस्कृति कार्यक्रम के अलावा वहां की रंगोली, विद्यालय की साज सज्जा दर्शकों का मन मोह ले रही थी। कार्यक्रम के अंत में सद्भावना पब्लिक स्कूल के प्रधान पाठक श्री बिसिकेशन गुप्ता जी ने अपने उदार शब्दों से कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की समापन की घोषणा की। पूरा कार्यक्रम हर्ष उल्लास से भर रहा।
0 Comments