हीरालाल राठिया लैलूंगा
रायगढ़ लैलूंगा जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा से संस्था अध्यक्ष परम पूज्य संत पंकज जी महाराज के सानिध्य में निकली 82 दिवसीय शाकाहार, सदाचार मद्यनिषेध, जन जागरण यात्रा सायं काल अपने 13 वें पड़ाव लैलूंगा के राजपुर गाँव पहुंची है l जहाँ कर्मा नृत्य पार्टी ने व स्थानीय भाई, बहनों ने पुष्प कि वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया वहीं आपको बता दें कि रात्री विश्राम राजपुर बस स्टैण्ड चौक के पास पेट्रोल पम्प के बगल में बेहरा परिवार के खेत के मैदान राजपुर में दोपहर 12:00 बजे से विशेष आध्यत्मिक सत्संग कार्यक्रम आयोजन किया गया है l आयोजकों ने आज जनता से सत्संग में भारी संख्या में भाग लेकर पुण्य क भागीदार बनने की अपील किया गया है ।
संयोजक :
( घसियाराम राठिया )
जय गुरुदेव संगत राजपुर
ब्लॉक व तह. लैलूंगा
जिला - रायगढ़ ( छ. ग. )
0 Comments