Breaking

Subscribe Us

alternative info

तमनार उरबा में हुआ... रंगारंग संस्कृतिक प्रस्तुति के साथ खेल उत्सव का समापन.......!!!!!

 

हीरालाल राठिया लैलूंगा







रायगढ़ तमनार सुंदूर क्षेत्र वनाच्छादित चारों दिशाओं में पहाड़ से घिरी मोर्गापाठ कोलांचल केलो मैया के गोद में विराजे पावन धरा उरबा में शालेय खेल उत्सव का भव्य समापन नवनिर्मित खेल मैदान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरबा में विधिवत पेलमा एवं उरबा के (हाई स्कूल) पालिकाओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुई।

 संकुल स्तरीय इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में 10 विद्यालयों के 550 खिलाड़ियों 50 खेल कोच एवं तीन ग्राम पंचायत की जनप्रतिनिधियों सियान सज्जनों ने भाग लिया क्षेत्र के महिलाओं ने बहुत बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग ले कर उत्सव का शोभा बढ़ाएं।

इस खेल के कुंभ मेले में उरबा ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब पर अपना कब्जा जमा कर नवनिर्मित संकुल का प्रथम चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया 155 अंकों के साथ ,पेलमा के खिलाड़ी 150 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर तथा सेमीजोर के प्रतिभागी 82 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।

प्रतियोगिता के दौरान कंपटीशन इतनी जबरदस्त चल रही थी की पूरी टूर्नामेंट में बालक वर्ग का मिडिल स्कूल के एकमात्र व्यक्तिगत चैंपियन साहिल राठीया मिडिल स्कूल अरबा को तथा बालिका वर्ग के व्यक्तिगत चैंपियन का किताब होनहार बालिका रजनी राठिया मिडिल स्कूल सेमी जोर को मिला वही समूह खेल में टीम गेम एकमात्र चैंपियन उरबा मिडिल स्कूल के बालकों को रिले रेस को को एवं कबड्डी में मिला।

 सांस्कृतिक कार्यक्रम के चैंपियन टीम दोनों विभागों में प्राथमिक एवं माध्यमिक में पेलमा ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन के ट्रॉफी पर कब्जा कर अपनी चैंपियनशिप बरकरार राखी यह प्रतियोगिता प्राथमिक विभाग का इतने ही कशमकश जबरदस्त रही की प्राथमिक बच्चों के लिए 21 प्रकार के खेल विधाओं में कोई भी चैंपियन नहीं बन सका आज उत्सव में सबसे रोचक उपलब्धि यह रही की छिरवानी के 7 विधाओं में भाग लेकर 6 खेल में अपना श्रेष्ठतासाबित की है ।

खेल मेला की भव्य समापन बेला में मुख्य अतिथि श्री सुखसागर कलंग जी बीडीसी उरबा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रामदुलारी राठीया सरपंच ग्राम पंचायत उरबा, श्रीमती सन कुमारी राठीया सरपंच ग्राम पंचायत पेलमा ,श्री टिकेश्वर राठिया जी सरपंच ग्राम पंचायत हिंजर तथा विशिष्ट अतिथि श्री बंशीधर चौधरी मंडल अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि श्री चक्रधर राठीया जी जनप्रतिनिधि श्री रामसिंह राठिया ,श्री लालसाय गोटिया जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई खेल 

तिहार की रौनकता एवं भव्यता को देखकर सभी मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि सम्माननीय नागरिक गण खिलाड़ियों एवं उनके खेल कोच मैनेजर प्रशिक्षक की प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए इसे दीर्घकालीन बनाए रखने की अपील की सीएससी एवं संकुल प्राचार्य उरबा ने खेल तिहार की सफलता की श्री समस्त क्षेत्र वासियों पलकों ,विद्यार्थियों ,शिक्षकीय कार्यलयीन कुकिंग अंशकालिन स्वास्थ्य सहायता समूह के सभी कर्मचारियों के अथक परिश्रम एवं समर्पण को दिया।

 इस सुनहरे पल के प्रदाता मान्यवर श्री चक्रधर श्री राठिया की सक्रिय जनप्रतिन पेलमा नेअपने उद्बोधन में बच्चों को प्रदर्शन की सराहना करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की

Post a Comment

0 Comments