Breaking

Subscribe Us

alternative info

संतोषी डनसेना को जिला स्तर पर मिला उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान।।


जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखण्ड के एक छोटे से गांव छिंदबहरी स्थित प्राथमिक स्कूल में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती संतोषी डनसेना को शैक्षिक गुणवत्ता में अभिबृद्धि के साथ ही सर्वांगीण विकास के लिए अन्य गतिविधियों पर विशेष ध्यान, अँगना में शिक्षा, SMC/SMDC, बालबाड़ी सामुदायिक सहभागिता,शैक्षिक नवाचारों को विद्यालयों में लागू करने तथा समाज में आदर्श शिक्षक की भूमिका का निर्वहन करने के लिए माननीय पत्थलगांव विधायक महोदया गोमती साय और आदरणीय जशपुर जिला कलेक्टर रवि मित्तल के हाथों जिला स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments