Breaking

Subscribe Us

alternative info

धरहर पंचायत में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वॉ गणतंत्र दिवस



मरवाही। मरवाही के ग्राम पंचायत धरहर के पंचायत भवन में 75 वॉं गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारत माता की छाया चित्र पर पूजा अर्चना और माल्यार्पण के पश्चात ग्राम के सरपंच ने ध्वजारोहण किया और ध्वजारोहण के दौरान सभी लोगों ने झंडा को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया। एवं भारत माता के जयकारे के साथ गूंजती दिखाई दी। जय हिंद के नारों से गूंज उठा। वीर शहीदों को याद किया गया।


गणतंत्र दिवस की इस समारोह में पंचायत के पंच एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ मिलकर परस्पर बधाई शुभकामनाए दी। 


कार्यक्रम का समापन करने के पश्चात उपस्थित ग्रामीणों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया।


इस मौके पर उपस्थित जवाहर कंवर , अजय उरेती, गनपत भानू , मोहित पुरी, अरुन श्याम, नन्हू प्रजापति, जगतराम प्रजापति, चेतन सिंह लोधा, सरोधन कंवर, संतोष अमलेश, शिव मंगल पुरी, सरुप कंवर, समेत गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments