संवाददाता - प्रमोद कुमार सोनवानी
गौरेला पेंड्रा मरवाही। अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को मरवाही क्षेत्र के धरहर गांव में मां लच्छी ग्वालिन दाई में रामलला की आरती में शामिल हुए ग्रामवासी। आरती संपन्न होने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। खीर और पूरी भंडारा का भी प्रसाद वितरित किए गए जहां सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सुबह से ही लोगों में उत्साह देखने को मिला। मंदिर में पूजा करने वालों का तांता लगा रहा। वहीं प्रभु श्री राम का भक्तिमय संगीतमय का गाजे बाजे से भक्ति गीत गूंज रहे थे। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक में रामभक्ति का उल्लास दिख रहा था। गांव का माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान गांव रामभक्ति में डूब गया। सबके मुख से बस जय श्री राम के नारे निकल रहे थे। वहीं आपको बता दूं कि ग्राम पंचायत धरहर के आश्रित ग्राम ऐंठी में भगवान प्रभु श्रीराम जी का मूर्ति स्थापित किया गया। साथ में कथा रामायण का भी आयोजन किया गया। गांव में जहां चारों ओर जय श्री राम के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा।
0 Comments