Breaking

Subscribe Us

alternative info

खरसिया Jsw मोनेट नाहरपाली के सामने नहीं रुक रहा रोड पर पार्किंग करने का सिल सिला पढ़िए पूरी रिपोर्ट




हीरालाल राठिया लैलूंगा




खरसिया jsw मोनेट नहर पाली के सामने कंपनी के ट्रकों जिसमे कोयला , आयरन सब लोड होता है जो की खरसिया रायगढ़ मुख्य मार्ग पर इस्थित प्लांट है जिसके सामने ट्रकों के ड्राइवर द्वारा कही पर भी पार्किंग कर दिया जाता है जिसके कारण आने जाने वालो राह गिराे को परेशानी का सामना करना पड़ता है कंपनी प्रबंधन द्वारा गार्डों को सिर्फ मुख दर्शक के रूप में वहा रखा जाता है कभी कभी आलम ये होता है की लंबी लाइन लग जाती है आस पास में खाने की दुकानें संचालित होती है और लोगो का आना जाना लगा रहता है बावजूद इसके किसी का ध्यान नहीं जाता है कंपनी की ट्रके लगी रहती है गार्डों द्वारा खाना पूर्ति के लिए रखा जाता है यह धूल जो की बहुत ही जायदा उड़ती है जिससे की आने जाने वालो दिखाई नहीं देती है जिससे एक्सीडेंट का खतरा भी बना हुआ रहता है ।

Post a Comment

0 Comments