हीरालाल राठिया लैलूंगा
छत्तीसगढ़ निर्माता भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती को पूरे देश मे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । आज अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कांसाबेल मंडल के पोंगरो बुथ के अटल चौक में मनाया गया । जिला पंचायत सदस्य सालिक से ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं को अटल जी के बताये रास्ते पर चलने की शपथ दिलाई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सालिक साय एवं जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो भूषण वैष्णव बुथ अध्यक्ष सत्यनारायण साय सम्मत राम सुर्यनाथसाय समाज प्रमुख लालजीत साय परमेश्वर साय देवनाथ साय सतीष साय पारसनाथ साय वरिष्ठ मधूसुदन साय अयोध्या साय उपसरपंच सुकुमारी पैंकरा सचिव रामकुमार सिधार राजेश पैंकरा शांति प्रकाश जुले साय सुनील शर्मा हसीब अली फातमा खातून बालकेशवरी रुकमणी पैंकरा एवं समस्त कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए
0 Comments