Breaking

Subscribe Us

alternative info

छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान बसंत पाण्डेय ने दिल्ली में आयोजित पिस्टल शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल

*छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान बसंत पाण्डेय ने दिल्ली में आयोजित पिस्टल शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल*
रायगढ़ :- जिले के पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक बसंत पाण्डेय ने दिल्ली में 3rd खेलो मास्टर गेम्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नेशनल गेम्स में भाग लिया, जहां उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर पदक लाकर पूरे भारत में रायगढ़ जिले का नाम रोशन किया हैं। बसंत पांडे एक ऐसे जवान है जिन्होंने पहले ही अटेम्ट में अचीवमेंट हासिल किया हैं, और सिल्वर मेडल लाकर पूरे जिले का नाम गौरांवित किए हैं, 

*_बसंत का डेडीकेशन और जुनून जो उनको आगे ले गया_*
बसंत पांडे एक ऐसे जवान है जिसको ठान लेते है उसको करके ही छोड़ते है, बसंत पांडे एक शूटर के साथ साथ एक अच्छे धावक भी है, जिनके सामने लंबी दौड़ में अच्छे अच्छों की पसीने निकल जाते है।

 _*प्रदीप ईजारदार से मिली प्रेरणा*_ 
बसंत पाण्डेय बताते है, की उन्होंने प्रदीप ईजारदार को हर साल शूटिंग में गोल्ड मेडल लाते देखकर शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बारे में सोचा और एक नया एयर पिस्टल खरीदकर अपने घर में प्रेक्टिस करना शुरू कर दिया। ये उनकी 3 महीने की मेहनत का परिणाम है, जिसमे इतने कम समय में इस मुकाम को हासिल किए , वही बसंत ने बताया की आने वाले समय में वो और आगे जाकर जिले के लिए गोल्ड मेडल लायेंगे।

Post a Comment

0 Comments