हीरालाल राठिया लैलूंगा
रायगढ़ धरमजयगढ़ सामाजिक सद्भावना एवं समरसता विकसित करने के उद्देश्य से विकासखंड स्तरीय गुरु घासीदास जयंती मनाई गई संचालित किए गए प्रतियोगिता परीक्षा, नृत्य प्रतियोगिता,निकाले गए शोभायात्रा , क्षेत्र के प्रावीण्य विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत एवं एवं वितरित किए गए प्रशस्ती पत्र।
ज्ञातव्य है कि संत शिरोमणी गुरुघासीदास की विकास खण्ड स्तरीय जयन्ती समारोह दो दिवसीय कार्यक्रम 18 दिसंबर 2023 से 19 दिसंबर 2023 तक कापू में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां 18 दिसंबर को एक विशाल शांतिपूर्ण सद्भावना शोभा रैली कापू अम्बेडकर चौक मुख्य जयस्तंभ से निकलकर हाई स्कूल चौक कापू, पत्थलगाव खुर्द, ढेका नारा,समनिया, जांतादाई, पहुंचकर जगह-जगह पर ध्वजारोहण कर पूजा अर्चना, प्रसाद वितरण और पुनः कापू जाकर प्रसाद एवं भंडारा वितरण पश्चात उक्त दिवस के सत्र का समापन किया गया। उक्त रैली में पत्थलगांव खुर्द के बुद्धिजीवी इस्लाम समाज के प्रतिनिधियों द्वारा शोभारैली हेतु इनस्टॉल लगाकर जलपान की व्यवस्था की गई थी।
19 दिसंबर को मंच संचालक श्री लक्ष्मण माहेश्वरी द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया। समिति द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे आसपास के विद्यालय और कालेजों के अनेको बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसमें प्रथम रहे केजीबलेफ्स इंग्लिश मीडियम स्कूल कापू की बालिका निजालिया हयात खान को माहेश्वरी ट्रेडर्स कापू द्वारा स्वयं से, द्वितीय कुमारी रागिनी जांगड़े को प्रगतिशील छग सतनामी समाज द्वारा , तृतीय कृष्णदास महंत हा.से.स्कूल कापू को स्वयं श्री कृतराम कास्ते द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ती प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।परीक्षा विभाग में केंद्राध्यक्ष लक्ष्मण माहेश्वरी, परीक्षा प्रभारी हरिप्रसाद खुंटे, जाँचकर्ता नीलम खटर्जी, लेखराज खूंटे, नारायण प्रसाद जांगड़े,पर्यवेक्षक निगार अंजुम खान,अनिल जांगड़े,जैक कांत,जैसवाल, सालिकराम बघेल सर का योगदान अक्षुण्य रहा।
कार्यक्रम में संचालित डांस प्रतियोगिता में आसपास के विद्यालयों और कॉलेजों के विभिन्न जाति समुदाय से कुल 56 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान में रहे लक्ष्मी यादव, बिंदु यादव, आस्था एवं दिव्या वर्मा केजीबलेफ्स इंग्लिश मीडियम स्छूल कापू ने सामूहिक पंथी नृत्य मे उन्दा प्रदर्शन किया जिन्हें समिति के अध्यक्ष श्री सोहन टंडन, द्वितीय कु. नेहा टंडन को श्री नीलम खटर्जी (UDT) ms अलोला द्वारा और तृतीय पायल, पल्लवी एवं साथी को समिति द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कापू क्षेत्र के cgbse बोर्ड परीक्षा 2022-23 कक्षा 12वीं के प्रावीण्य विद्यार्थी राम सिंह गुप्ता हाई स्कूल कापू को स्वयं श्री लक्ष्मण माहेश्वरी व्याख्याता हाई स्कूल रतनपुर द्वारा एवं दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य विद्यार्थी कुमारी पल्लवी राठिया को स्वयं श्री हरि प्रसाद खुटे (UDT) MS पत्थलगांव खुर्द द्वारा पुरस्कृत कर प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।स्थानीय कलाकार श्री दयाल सर, लक्ष्मण माहेश्वरी, नारायण प्रसाद जांगड़े, गणेश भारद्वाज, चन्दरसाय द्वारा गायन-वादन के साथ समा बांधकर बाबाजी के दिव्य संदेशो का विस्तार किया गया।अनेको बुद्धिजीवियों द्वारा बाबाजी के समतामूलक, समाजकल्याणकारी दिव्य संदेशो पर उदबोधन प्रेषित किया गया।
कला जत्था लोकमंच के कलाकार टी. आर. कुर्बान द्वारा रात्रिकालीन रंगारंग मंचीय कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण हुआ दर्शकों ने जिसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।
यह कार्यक्रम आयोजक समिति प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज कापू के बैनर तले संचालित हुए जिसके अध्य्क्ष श्री सोहन टण्डन, उपाध्यक्ष श्री रामलाल महेश्वरी, सचिव श्री फ़लित राम रात्रे, कोषाध्यक्ष श्री कृतराम कास्ते, खुशियाली बघेल, भानुप्रताप टंडन, सुखदास, ईश्वर भारतेंदु, संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री जगदीश कुर्रे जैसे अनेको कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास के बदौलत एक सफल कार्यक्रम को अंजाम दिया जा सका।
जाति, धर्म, सम्प्रदाय, लिंग आदि के संकुचित सोच से परे बाबाजी के "मनखे-मनखे एक समान" की व्यापक सोच से प्रेरित होकर उक्त कार्यक्रम में समस्त जाति-सम्प्रदाय के लोगों ने बढ-चढ़कर भाग लिया।मूलतः इस तरह के कार्यक्रम समाजों में सामाजिक समरसता, भाईचारा, मैत्री, आपसी प्रेम, सहयोग और सहिष्णुता के विकास में सहायक होता है समाजों में फैली तमाम कुरीतियां जैसे अश्पृश्यता, छुआछूत, ऊंचनीच, भेदभाव को नष्ट करने हेतु रीड़ की हड्डी साबित हो सकती है।
0 Comments