Breaking

Subscribe Us

alternative info

चंद सामानों के लिए नाबालिक को रस्सी से बांध कर बनाया बंधक , नाबालिक का वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में कर दिया वायरल......!!!!

 जशपुर पत्थलगांव : मानवता को शर्मशार करने वाला वीडियो आया सामने, चंद सामानों के लिए नाबालिक को रस्सी से बांध कर बनाया बंधक , नाबालिक का वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में कर दिया वायरल


हीरालाल राठिया लैलूंगा



एक वीडियो वाट्सप ग्रुप में वायरल हो रही है जिसमें नाबालिग बचे को बंधक बनाया गया है और पूछताछ की जा रही है जानकारी अनुसार मामला पत्थलगांव के थाना क्षेत्र की है,जहां की बालाजी पुस्तक दुकान के संचालक व उनके परिवार के द्वारा एक नाबालिक बच्चे को पकड़ कर रस्सी से बांध कर वीडियो बनाया गया और इतना ही नहीं बल्कि वीडियो बनाने के बाद नाबालिक का वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल भी कर दिया गया, मानवता को शर्मशार करने वाला इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है मानो मानव जीवन से मानवता ही खत्म हो गई हो,मानवता को शर्मशार करने वाला वीडियो आग की तरह ग्रुप में वायरल होने लगी,जिसका भनक लगते ही बालाजी पुस्तक दुकान के संचालक दीपक मित्तल के द्वारा ग्रुप से वह वीडियो को हटाया गया। किंतु सवालिया निशान अब यह उठ रहा है की यदि नाबालिक ने गलती भी की थी तो नाबालिक को पुलिस को सुपुर्द कर देना था बल्कि पुलिस को सुपुर्द ना कर स्वयं से ही फैसला लेकर रस्सी से बांध कर बंधक बना कर वीडियो शेयर कर देना यह कहां का नियम कहलाता है देखना तो ये होगा की वीडियो को देखने के बाद शासन प्रशासन अब इस मामले को लेकर किस रुख तक कारवाही करती है या फिर रशुखदार दुकान संचालक का नाबालिक यूं ही शिकार होते रहेंगे ।

Post a Comment

0 Comments