हीरालाल राठिया लैलूंगा
सारंगढ़ । सारंगढ़ जनपद पंचायत सभागार में आज पंचायत सचिव संघ के चुनाव को लेकर बैठक आयोजित किया गया जिसमें नये समिति के अध्यक्ष व पदाधिकारियों का चुनाव होना था जिसमें जिला अध्यक्ष पंचायत सचिव संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ बलभद्र पटेल की उपस्थिति व निर्वाचन अधिकारी प्रदीप यादव व सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र धृतलहरे व समस्त पंचायत सचिवों के द्वारा नयी कार्यकारिणी के लिए चुनाव संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद हेतु वर्तमान अध्यक्ष कामता प्रसाद अंबेडकर व ब्रजभूषण पटेल के मध्य हुए रोचक मुकाबले में जहां निवृत्तमान अध्यक्ष कामता प्रसाद अंबेडकर को 47 व्होट तो वहीं ब्रजभूषण पटेल को 59 व्होट प्राप्त हुए जहां ब्रजभूषण पटेल ने कामता प्रसाद अंबेडकर को 12 व्होटों से हराया
जिसके बाद उपस्थित सचिवों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष ब्रजभूषण पटेल को बधाई दी ।
उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष पंचायत सचिव संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ बलभद्र पटेल झसकेतन जायसवाल पंकज चंदा हरिकुमार साहू अर्जुन डहरिया दीनानाथ पटेल दिनेश साहू गोपाल पटेल बैजनाथ पटेल आलोक थवाईत अंजलि पटेल कंचनलता मनहर रुक्मणी बंजारे पंकजनी चौहान लुकेश पटेल प्रभुनाथ कर्ष लालकुमार जायसवाल संतोष सारथी सहित बड़ी संख्या में पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
0 Comments