आज खरसिया शिवसेना इकाई द्वारा ग्राम पंचायत तेलिकोट के स्कूलों में हो चोरी हो रहे गलत कामो पर रोक लगाने के शिकायत को लेकर आज SDM महोदय व शिक्षा विभाग के अधिकारी को ज्ञापन देकर ग्राम तेलिकोट के स्कूल की लाचार ब्यवस्था को सुधारने का मांग किया गया है
आगे की जानकारी देते हुए शिवसेना अध्यक्ष ने बताया की ग्राम तेलिकोट के स्कूल में चोरो द्वारा वह लगे सीलिंग पंखे ,टिव लाइट, सी एफ़ एल लाइट को चोरी करके ले गए , जिसकी शिकायत खरसिया चौकी में की गई है ,
ग्राम तेलिकोट स्कूल में चोरी की घटना कोई नई बात नही है ,चोरो द्वारा कई बार चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है स्कूल परिसर के अंदर आसामाजिक ब्यक्तियो द्वारा वह शाम होते ही शराब पीना, गांजा पीना, जुआ खेलना, साथ ही स्कूल परिसर के अंदर शौच, करके गंदगी फैलाना जैसे कामो को अंजाम दे रहे है
जिससे वह बच्चों को पढ़ाने आने वाले शिक्षक, शिक्षिका बहुत ही ज्यादा परेशान है जिसकी शिकायत शिक्षको ने कई बार शिक्षा अधिकारी व गाव के सरपंच सहित प्रतिनिधियो से भी कर चुके है
स्कूल परिसर में हुए बाउंड्री वाल 3 फिट की है जिससे आसानी से पार करके आसामाजिक ब्यक्तिओ द्वारा स्कूल परिसर में घुस जा रहे है गेट का होना न होना कोई मतलब का नही है सारे घटनाये वह हुए 3 फिट की बाउंड्री वाल की वजह से हो रही है यदि उस बाउंड्रीवाल को 8 से 10 फिट का कर दिया जाए तो सारे घटनाये ,गलत काम जो स्कूल परिसर में हो रहे है वह रुक जाएगा
शिवसेना अध्यक्ष ने अनुविभागीय अधिकारी को सारी घटनाये ,वह हो रहे गलत कामो को विस्तार से बताते हुए उनसे मांग किया है की वह जल्द से जल्द बाउंड्रीवाल को 8,से 10 फिट तक बढ़ाया जाने का आदेशित करें
ज्ञापन देने गए शिवसेना के कार्यकर्तागढ़ शनि,पिंटू यादव विधानसभा अध्यक्ष, यादू साहू ब्लाक सचिव, G,R यादव युवा नेता ,राजू राठोर युवा नेता, शिव पटेल, संजय मरावी, खिलेश साहू आदि शिवसेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे
0 Comments