Breaking

Subscribe Us

alternative info

धरमजयगढ वन विभाग मे मचा हड़कंप,दिन के समय मे भी हथियों का दमकल कर रहे राहगीरों को परेशान...जानमाल की हानि का पशरा माहौल......!!!

 


धरमजयगढ़ वन मण्डल में दिनदहाड़े आदमी को गजराज दौड़ाने की खबर आई सामने



हीरालाल राठिया लैलूंगा 


36 गढ़ न्यूज़ धरमजयगढ वन मण्डल क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी किसी भयंकर समस्या से कम नही।

यह बात शायद क्षेत्र में किसी से छिपी भी नही है। आए दिन इलाके में हाथियों की चहलकदमी व फसल नुकसानी की खबर देखने सुनने को मिल रही है।



इसी लाइन में बता दें,बीते रविवार को धरमजयगढ वन विभाग में खबर आई कि क्रोन्धा मार्ग में एक व्यक्ति को दिन दहाड़े हाथी दौड़ाया है जिस पर धरमजयगढ रेंज अधिकारी व कर्मचारीयों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर सूचना के मुताबिक तस्दीक करते हुए मौका मुआयना किया गया लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर उपस्थित अधिकारी कर्मचारी मौके पर ड्यूटी में तैनात हो गए वहीं कुछ समय बाद एक नर दंतैल हाथी मुख्य मार्ग को पार करते हुए नजर आया जिस पर विशेष ध्यान देते हुए लोगों को समझाइस दिया गया ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना का सामना न करना पड़े।वहीं हाथी के द्वारा व्यक्ति को दौड़ाने की बात को भी पूरी तरह से पुष्ट किया गया जिसमे बात साफ हो गई कि व्यक्ति सुरक्षित है। यहां यह मान ले कि कुलमिलाकर जन सुरक्षा की दृष्टि से हाथी जैसी विकट समस्या से निबटान के लिए विभाग तमाम तरह की कवायद कर रही है।ये और बात है कि यह कितना कारगर साबित हो रहा है।



डेटा के मुताबिक फिलहाल मौजूदा समय मे धरमजयगढ रेंज के पोटिया क्षेत्र में एक नर हाथी विचरण कर रहा है जो बताया जा रहा है काफी आक्रामक है इसी तरह क्रोन्धा मार्ग को पार कर आगे बढ़ने वाला दंतैल भी क्षेत्र से होते हुए अपने बिछड़े हुए दल को तलाश कर रहा है जो घरघोड़ा क्षेत्र में है।

ऐसे हालात में यह स्पष्ट हो जाता है कि धरमजयगढ वन मण्डल क्षेत्र में लगातार हाथियों की आमदरफ्त बनी हुई है जो किसी भयंकर आफत से कम नही है ।

Post a Comment

0 Comments