Breaking

Subscribe Us

alternative info

झरन मे 25 दिसंबर से प्रारंभ होने जा रहा रानी दुर्गावती क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन.......!!!!

 

हीरालाल राठिया लैलूंगा


मां भारती सेवा समर्पण समिति झरन द्वारा रानी दुर्गावती क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 25 दिसंबर से प्रारंभ होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता का चौथा संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। जिसके उद्घाटन समारोह 25 दिसंबर को प्रातः 11 बजे झरन क्रिकेट मैदान में रखा गया है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री मुकेश चटर्जी जी ( लैलूंगा खेल जगत के द्रोणाचार्य ) रहेंगे एवं इनका सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया है। इस मैच का समापन 31 दिसंबर 2023 को किया जायेगा । उक्त प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया है, इसमें RBN लैलूंगा,JCC रायपुर,RSK बिलासपुर,SONET झारखण्ड, दिल्ली, भिलाई , धमतरी, 11स्टार कोरिया, MCC जशपुर , दुर्ग, कांकेर, KGHSS झगरपुर, सरगुजा, Gold CG ने हिस्सा लिया है। अतः आप सभी से विशेष आग्रह है की प्रतियोगिता में उपस्थित होकर हमारे बहादुर बेटियों का हौंसला वर्धन करें।

Post a Comment

0 Comments