रायगढ़। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक के टेंडा-नवापारा में पिछले 19 सालों से अगहन मास के दूसरे गुरुवार को मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। गांव वालों का मानना है कि जब से यह पूजा शुरू की गई है, तब से गांव में खुशहाली और शांति रहती है। इसलिए पूजा हर साल की जाती है। लेकिन यह मेला एक और चीज के लिए भी फेमस है! यहां एक ही रात में करीब 25 से 30 लाख का खुड़खुड़िया पर दांव लगता है।
शराब जुआ और अपराध
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दौरान कई सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम होते हैं। शाम ढलते ही मेला लगता है। कल गुरुवार को यह पूजा शुरू हुई थी और आज रात भी यहां मेला लगा है। समय के साथ इस मेले में कई कुरीतियों में भी पैर पसारना शुरू कर दिया। औद्योगिक क्षेत्र और उड़ीसा की सीमा पास होने के कारण यहां पर मेले में शराब और हुए के खेल भी तगड़े से होते हैं। आज की रात यहां रात भर मेला चलेगा और इस मेले में काम से कम 25 से 30 लाख का खुदकुडिया नामक हुए का खेल खेला जाएगा। कुछ साल पहले इसी मेले के दौरान एक लड़की के साथ बलात्कार की घटना प्रकाश में आई थी। यहां उसे मार कर पेड़ टांग दिया गया था।
ठेकेदार सब मैनेज कर देता है..
इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी जुए जानकारी सभी को होती है। उड़ीसा से भी लोग यहां पर जुआ खेलने आने लगे है। यह क्षेत्र घरघोड़ा थाना के अंतर्गत आता है लेकिन ऐसी बात नहीं कि.. पुलिस को यहां की खबर नहीं रहती, मेले के ठेकेदार सब मैनेज कर देते हैं।
इस बारे में कितनी सच्चाई है यह तो भगवान ही जाने मगर आज मेले में लाखों का जुआ चलेगा इस बात की खबर जब पड़ोसी राज्य के लोगों को हो और बगल के थाने को ना हो..? तो लोग ऐसे ही बातें कहते हैं।
नए मुखिया की चेतावनी
फिलहाल छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आई है और प्रदेश के नए मुख्य विष्णु देव साय ने सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस कप्तानों के साथ हुई बैठक में जुआ सट्टा और अपराध पर लगाम टाइट करने की बात कही है। हालांकि यह वक्त भी सही है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी फसल कटाई का समय है लोगों के पास पैसे होते हैं और जब पैसे होते हैं.. तब ऐसे मेलों में दांव भी खुलकर चलता है। मुख्यमंत्री का आदेश अपनी जगह है.. पर अमल करना तो जिम्मेदारों को ही है।
0 Comments