धरमजयगढ़/ जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं। धरमजयगढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया ने प्रचार प्रसार के दौरान जब एक दीवार पर कांग्रेस प्रत्यासी लालजीत राठिया की वॉल पेंटिंग देखी तो मुस्कुराते हुए सहसा ही उनके जुबान से निकल पड़ा "धन्यवाद कापू ब्लॉक कांग्रेस" आईए जानते हैं आखिर ऐसा लिखा है इस वाल पेंटिंग में...
चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। बोटिंग में अब बहुत कम दिन शेष रह गए हैं। धरमजयगढ़ विधानसभा चुनाव में राजनैतिक सरगर्मी भी अपने पूरे उन्माद पर है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी सत्ता पाने को साम, दाम, दण्ड, भेद सभी नीतियां अपना रही है। मतदाताओं को प्रभावित करने दोनो पार्टियों द्वारा लोक लुभावन वादे के साथ साथ पार्टी के पदाधिकायो और कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव में वाल पेंटिंग, बैनर, पोस्टर, पांपलेट व अन्य कई तरीकों से वोटरों को आकर्षित करने पार्टी का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक वॉल पेंटिंग क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है जिसे देखकर सहसा कोई भी मुस्कुरा देगा क्योंकि यह वॉल पेंटिंग में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने विधायक प्रत्यासी लालजीत राठिया को "कमल छाप" को बटन दबाकर विजय बनाने की अपील की है।
बहरहाल अब यह त्रुटि चाहे जैसी भी हो भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया ने प्रचार प्रसार के दौरान जब एक दीवार पर कांग्रेस प्रत्यासी लालजीत राठिया की वॉल पेंटिंग देखी तो मुस्कुराते हुए सहसा ही उनके जुबान से "धन्यवाद कापू ब्लॉक कांग्रेस" कहा गया।।
0 Comments