Breaking

Subscribe Us

alternative info

कांग्रेस नेत्री ने विधायक लालजीत को बताया निष्क्रिय


    रायगढ़। छत्तीसगढ़ में चुनावी राजनीति की सरगर्मी के बीच रोज एक नया घटनाक्रम सामने आ रहा है। खबरों में हाइप्रोफाइल से लेकर ड्राइवर स्तर तक के लोगों से जुड़े सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। विदित है कि चुनाव के समय ऐसे मामलों के सामने आने के के तार सीधे तौर पर सियासत से जुड़ा माना जाता है। हाल ही में बीजेपी व कांग्रेस से जुड़ा वीडियो सामने आया था। अब एक स्थानीय कांग्रेस नेत्री का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो तब का बताया जा रहा है जब प्रचार के लिए कांग्रेस नेत्री कनिजा बेगम कोरवा बाहुल्य इलाके में पहुंची थीं। लगभग 4 मिनट से अधिक समय के इस वीडियो में कोरवा समुदाय के अध्यक्ष और इस कांग्रेस नेत्री के बीच हुआ संवाद है। जिसमें कोरवा समाज के अध्यक्ष सरकार के द्वारा कथित तौर पर विशेष जनजाति के हितों की अनदेखी की बात कहते नजर आ रहे हैं। वहीं, इस दौरान कांग्रेस नेत्री यह कहती नजर आती हैं कि सरकार व स्थानीय विधायक के द्वारा उनके समाज के लिए भी कुछ नहीं किया। यह वायरल वीडियो एक ओर जहां कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बनता नजर आ रहा है तो दूसरी ओर बीजेपी इस मामले पर चुटकी ले रही है। बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस नेत्री के वायरल वीडियो में वह अपनी व विशेष पिछड़ी व संरक्षित जनजाति के हितों लिए सरकार और विधायक लालजीत राठिया द्वारा कोई काम नहीं किए जाने की बात स्वीकार करती हैं और उसके बावजूद फिर से विधायक लालजीत को मौका दिए जाने की अपील कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हास्यास्पद ही नही बल्कि शर्मनाक भी है कि एक जानीमानी नेत्री के द्वारा सरकार और स्थानीय विधायक की निष्क्रियता की बात स्वीकार की जाती है और उसके बावजूद फिर से उन्हें अवसर दिए जाने की अपील अपने आप में शर्मसार करने वाली है। पदाधिकारी ने चुटकी लेते हुए कहा कि इस मामले में यह समझ से परे है कि संबंधित कांग्रेस नेत्री विधायक लालजीत राठिया का प्रचार कर रही हैं या दुष्प्रचार। उन्होंने कहा मतदाता जागरूक हैं और उन्हें पता है कि किसे वोट देना है।बहरहाल, कांग्रेस नेत्री का यह वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में राजनीति के जानकार कहते हैं कि कांग्रेस नेत्री अपने ही विधायक को निष्क्रिय बता रही हैं, इसका मतलब है कि नेत्री खुद को पीड़ित बताकर सहानुभूति वोट बटोरना चाहती हैं। वे कहते हैं कि कोई इस नेत्री को जाकर बताये कि खुद को कमजोर या छोटा बताकर राजनीति करने के दिन अब लद गए हैं। हाल ही में खुद को पिछड़ा बताकर वोट मांगने के दिन लदने की बात को साबित करने के लिए सोशल मीडिया पर जो चाटुकारनुमा लोग एक अन्य प्रत्याशी के सामने फुदक रहे थे, उनके पास इस कांग्रेस नेत्री को समझाने का इससे बढ़िया अवसर नहीं हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments