चंद्रपुर ।। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का समापन हुआ इन दो दिनों में विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस सत्र में विद्यालय द्वारा आयोजित खेल क्रिकेट, कबड्डी, खो खो, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, तवा फेक, भाला फेंक, 100 मीटर की दौड़ और अन्य प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया था।
जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही आयोजित खेल में बच्चो की हौसला अफजाई के लिए पुरुस्कार भी वितरण किया गया ।
विद्यालय प्रबंधन हमेशा से पढ़ाई के साथ साथ खेलों को काफी महत्व देते है जिसका फायदा बच्चो के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है वहीं पूर्व में भी विद्यालय के बच्चे खेलो के माध्यम से अलग अलग स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन किए है जहा बच्चे ब्लॉक लेवल से लेकर स्टेट लेवल तक अलग अलग तरह के खेलों में भाग ले चुके है और अपना शानदार प्रदर्शन दे चुकें है।
विद्यालय प्रबंधन आने वाले समय में भी इसी तरह खेलों का आयोजन करता रहेगा और बच्चों को अलग अलग खेलो के लिए हर स्तर के लिए तैयार करते रहेंगे।
0 Comments