रायगढ़।।रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के छाल रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम पुसल्दा में रविवार की सुबह 57 जंगली हाथियों के दस्तक देने से पूरे गांव में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। जंगली हाथियों को वापस जंगलों की तरफ खदेड़ने के लिये पूरा गांव मौके पर जुट गया है।
मिली जानकारी के अनुसार छाल रेंज के पुसल्दा गांव में इन दिनों कार्तिक मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में आसपास के लगभग एक दर्जन से अधिक गांव के लोग शामिल होते हैं। ऐसे में रविवार की सुबह अचानक 57 जंगली हाथी के इस गांव में आ जाने से पूरे गांव में भय का माहौल निर्मित हो गया और अनहोनी घटना होनें से पहले ही जंगली हाथियों को वापस खदेडने के लिये पूरा गांव जुट गया है। गांव के ग्रामीणों द्वारा जेसीबी के जरिये हो हल्ला करते हुए जंगली हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेडने का प्रयास किया जा रहा है।
गांव के ग्रामीणों ने काकाजी डाॅट काॅम को बताया कि आज सुबह जंगली हाथियों का दल अचानक लोगों के घरों तक आ पहुंचा जिससे पूरे गांव में भय का माहौल निर्मित हो गया है। गांव के ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी वन विभाग को भी दे दी है। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों के अलावा हाथी मित्र दल भी मौके पर पहुंचकर जंगली हाथियों को वापस गांव की ओर खदेड़ने के प्रयास में जुट गई है।
गांव के ग्रामीणों ने काकाजी डाॅट काॅम को यह भी बताया कि कल बांधापाली और बोजिया में भी जंगली हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया और खेत में लगे धान की फसल को जमकर नुकसान पहुंचाया है। बीते कुछ सालों के दरम्यान गांव में धान की फसल पकते ही अक्सर जंगली हाथियों का दल गांव की ओर रूख कर लेता है और यहां जमकर उत्पात मचाया जाता है।
जिले में 88 जंगली हाथी
यूं तो रायगढ़ जिले के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में एक लंबे अर्से से जंगली हाथियों की मौजूदगी रही है। आये दिन जंगली हाथियों के द्वारा उत्पात मचाने की खबरें भी आते रही है। रायगढ़ वन परिक्षेत्र में जहां इन दिनों 11 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है वहीं धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में 77 जंगली हाथियों का दल छाल सहित धरमजयगढ़ के अलग-अलग जंगलों में विचरण कर रहे हैं। इन दोनों वन परिक्षेत्रों में 22 नर, 35 मादा और 21 शावक शामिल हैं।
10 किसानों की फसलों को नुकसान
एक अन्य जानकारी के मुताबिक छाल रेंज के ऐडु बीट के कक्ष क्रमांक 505 में पिछले तीन दिनों से 50 जंगली हाथियों के दल ने डेरा डाला हुआ है। इन जंगली हाथियों के द्वारा बीती रात रामनगर, पुसल्दा के करीब 10 किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। इससे पहले भी जंगली हाथियों के द्वारा इस क्षेत्र के किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया जाता रहा है। फसल हानि कीजानकारी लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छाल रेंज में ही 73 जंगली हाथी
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अकेले छाल रेंज में ही इन दिनों 73 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा हैं जिसमें एडु बीट में 57, बोजिया बीट में 10, औरानारा बीट में 02, लोटान में 02 के अलावा हाटी और बेहरामार में 01-01 जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं।
केलो डेम के पास 9 जंगली हाथी
रायगढ़ वन परिक्षेत्र में वर्तमान समय में 11 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहे हैं जिसमें जुनवानी बीट में 2 जंगली हाथी के अलावा केलो डेम से लगे दनौट गांव के कक्ष क्रमांक 130पीएफ में भी 09 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहे हैं। केलो डेम से लगे हुए गांव के करीब जंगली हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग के द्वारा गांव के ग्रामीणों के अलावा इस क्षेत्र में पिकनिक मनाने आने वाले लोगों को जंगली हाथी से सावधानी बरतने की बात कही जा रही है ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार की अनहोनी घटना घटित न हो।
0 Comments