Breaking

Subscribe Us

alternative info

घरवाली भागी तो शक्की पति ने गांव के एक युवक का फोड़ डाला सर.....


हीरालाल राठिया लैलूंगा



धरमजयगढ़:- युवक की पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई तो पति ने शक के आधार पर गांव के ही एक युवक की डंडे से सिर पर वार कर दिया वहीं घटना के बाद लहूलुहान घायल युवक अपने परिजन के साथ धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचा जहां उसका उपचार किया गया घटना को लेकर घायल युवक ने बताया कि उसका नाम शिवप्रकाश पिता दिलसाय तिर्की उम्र 23 साल है और वह मिरिगुड़ा ग्राम पंचायत के रांजपारा में रहता है!

उसने आगे कहा की गांव के ही गजेंद्र तिर्की पिता जोसेफ तिर्की की बीवी पिछले दिनों अपने प्रेमी के साथ भाग गई जिसके बाद गजेंद्र उस पर शक किया करता है और शक के आधार पर आज शाम उसने डंडे से उसके सिर पर हमला कर दिया जिसमे युवक का सिर फट गया और वह घायल हो गया.घायल युवक का फिलहाल धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में इलाज जारी है।


Post a Comment

0 Comments