Breaking

Subscribe Us

alternative info

ग्राम पंचायत बड़े जाम पाली के लोगो ने बढ़ चढ़ कर किया मतदान 93% हुई वोटिंग.....

 

खरसिया विधानसभा ।।आज मतदान दिवस के महापर्व में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने मत दान का उपयोग किया देश निर्माण और राष्ट्र के निर्माण में मत दान बहुत ही बड़ा पर्व है जिसमे लोगो द्वारा अपने मत के उपयोग से एक योग्य व्यक्ति को चुनने का मौका मिलता है मत दान के कारण शिक्षा , सड़क और लोक हित से जुड़ी कार्यों के लिए जनता द्वारा एक योग्य व्यक्ति को अपने क्षेत्र के जनता और युवाओं की महत्व पूर्ण भूमिका होती है आज रायगढ़ जिले के ग्राम पंचायत बड़े जाम पाली के बड़े बुजुर्ग ,महिलाओं और युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मत दान का उपयोग किया मत दान बहुत ही शांति पूर्ण रूप से हुई जिसमे बाहर से आए अधिकारियों द्वारा और ग्रामीणों के सहयोग से सुबह से और शाम तक 93% की वोटिंग हुई लोगो में काफी उत्साह रहा जिसमे पुरुषो की संख्या 220 और महिलाओं ने 192 मतदान किया।

Post a Comment

0 Comments