Breaking

Subscribe Us

alternative info

पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं ने जताई खुशी

प्रमोद कुमार सोनवानी की रिपोर्ट 


गौरेला पेंड्रा मरवाही। विधानसभा क्षेत्र मरवाही 24 के युवा मतदाता सुश्री रुद्राणी साहू उम्र 19 वर्ष ने पहली बार मतदान करने बाद कहा कि मैं अपनी सरकार खुद चुन सकती हूॅं, मुझे पहली वार वोट देकर बहुत ही अच्छा लगा। इसी तरह मतदान केंद्र क्रमांक 177 पतगंवा में युवा मतदाता कुमारी पल्लवी दाउ तथा अजय कुमार और मतदान केंद्र क्रमांक 07 सारबहरा मेें शाहिल अली ने पहली बार वोट डालने पर खुशी व्यक्त की।

Post a Comment

0 Comments