रायगढ़ / छत्तीसगढ़ : खरसिया क्षेत्र के चोढा दतार नाला के पास भोर में जंगली हाथियों का झुंड आ धमका। और सड़क पार करने लगे।अचानक हाथियों का झुंड सामने आ गया, जिससे आने-जाने वालों में अफरा-तफरी मच गई।सड़क पर आवाजाही करने वाले राहगीरों ने किसी तरह जान बचाकर भागने लगे।कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है। हाथियो का झुंड
बानीपाथर गांव तरफ जाते हुए देखा गया।
1 Comments
Oh no
ReplyDelete