Breaking

Subscribe Us

alternative info

बीजेपी एक मुश्त देगी धान का 65 हजार रुपए कांग्रेस क़िस्त में देगी प्रति कुंटल 64 हजार रुपए ओपी चौधरी.....!!!

रायगढ़।। भाजपा प्रत्यासी ओपी चौधरी ने कहा किसान भाईयों को धान खरीदी के लिए भाजपा की गारंटी पर इतना विश्वास है कि रायगढ़ की मंडियों में धान नही आ रहा और किसान भाजपा की सरकार आने का इंतजार कर रहे हैं।

 सरिया मंडल के एक दर्जन गांवों में जन संपर्क करते हुए ओपी चौधरी ने कहा भाजपा की सरकार आने पर किसानो को एक एकड़ में 21 क्विंटल धान के लिए 3100 के हिसाब से 65 हजार एक सौ रुपए एक मुश्त मिलेंगे वही कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों को एक एकड़ के लिए 64 हजार रुपए किश्तों में मिलेंगे। 

डबल इंजन सरकार की ताकत बताते हुए ओपी ने कहा कांग्रेस की सरकार में दम नहीं है इसलिए सरकार किसानो को एक मुश्त भुगतान नहीं कर पा रही । महिलाओं के खाते में भी हर महीने 1000 रुपए दिए जायेंगे । 


वर्तमान में सरकार के विधायक निष्क्रिय रहे शहर वासियों को पानी , सफाई और हॉस्पिटल में कई तरह की समस्याओं के लिए जूझना पड़ा शहर वासियों में काफी नरजगी है मोदी सरकार द्वारा जो गरीबों की आवास है उसे भी रोक दिया गया सरकार से बैर लेकिन जनता से ये किस तरह की राजनीति जो उनके हक से भी दूर रखा गया डबल इंजन की सरकार आते ही सबके हित के लिए कार्य किए जायेंगे ।

Post a Comment

0 Comments