Breaking

Subscribe Us

alternative info

शिक्षक विहीन संस्था का एबीवीपी ने लिया सुध ‌‌........!!!

 

बेमेतरा ज़िला । साजा परपोडी शासकीय आई.टी.आई में जानकारी लेने एबीवीपी कार्यकर्ता पहुंचे तो आई टी आई मे सामने आया आई अनेक समस्याएँ ।


 डीजल मैकेनिक में एक भी शिक्षक नहीं है

. प्राचार्य अतिरिक्त में है उनको शासकीय आई टी आई दुर्ग का भी प्राचार्य बनाया गया है


. सभी बच्चे बहुत दूर दूर से आते हैं बच्चों का



कहना है उनका भविष्य खराब हो रहा है


विद्यार्थियों के अनुसार उन्होंने वहां आज तक प्राचार्य को देखा ही नहीं है, वे प्राचार्य को पहचानते भी नहीं है


इस विषय को गंभीरता से लेते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बेमेतरा जिला कलेक्टर से बातचीत किया, कलेक्टर कार्यालय द्वारा जल्द सभी समस्याओ का निराकरण करने की बात कही गई इस मौके पर पहुंचे एबीवीपी के सहमंत्री रुपेश कुर्रे ने कहा है कि अगर जल्द से जल्द स्थाई प्राचार्य व डीजल मेकनिकल में शिक्षक की व्यवस्था नहीं होने पर एबीपीपी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी l


आई टी आई के प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि शिक्षक हेतु मांग का प्रस्ताव शासन स्तर पर भेज दिया गया है वहां से जैसे ही शिक्षक की व्यवस्था होंगी, बच्चों का पढाई प्रारंभ कर दिया जाएगा l


इस समय में एबीवीपी सह मंत्री रूपेश कुर्रे, रोशन टंडन, मनीष टंडन, अरुण कुमार साहू, राहुल, अनिल ठाकुर व आई टी आई के विद्यार्थी उपस्थित रहे l

Post a Comment

0 Comments